बिल्डिंग स्वामियों को दिए नोटिस जारी किए गए, भवनों, क्षतिग्रस्त छज्जों को सुरक्षित करने के निर्देश
आगरा। भगवान श्रीराम की बारात शोभायात्रा को सुरक्षित तरीके से निकालने के लिए नगर निगम प्रशासन सतर्क हो गया है। निगम द्वारा कराए गए सर्वे में शोभायात्रा मार्ग पर चार दर्जन से अधिक जर्जर भवन चिह्नित किए गए हैं। इन भवनों के छज्जे और ऊपरी हिस्से काफी कमजोर हालत में पाए गए हैं, जो किसी भी समय हादसे को जन्म दे सकते हैं।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर मुख्य अभियंता (निर्माण) बी.एल. गुप्ता के नेतृत्व में निगम की टीम ने रावतपाड़ा, दरेसी क्षेत्र, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज, किनारी बाजार, सिटी स्टेशन रोड, छिली ईंट घटिया, फुलट्टी बाजार और सेब का बाजार जैसे क्षेत्रों का सर्वे किया। यह सभी इलाके राम बारात शोभायात्रा मार्ग का हिस्सा हैं।
सर्वे के बाद निगम ने जर्जर और कमजोर छज्जों वाले भवनों के स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि भवन स्वामी अपने स्तर पर छज्जों और मकानों को सुरक्षित करें। साथ ही शोभायात्रा के दौरान इन भवनों का किसी भी प्रकार से उपयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका से बचा जा सके। निगम प्रशासन ने इन भवनों की सूची जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नर कार्यालय को भी भेज दी है, ताकि सुरक्षा के अतिरिक्त इंतज़ाम किए जा सकें। वहीं, चिन्हित भवनों पर लाल झंडियां लगाकर लोगों को पहले से सावधान किया जाएगा।
——नगर आयुक्त का वर्जन—–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का इस संबध में कहना है कि “राम बारात मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। निगम की टीम ने जिन भवनों को जर्जर पाया है, उनके स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वे तुरंत अपने भवनों की मरम्मत और सुरक्षा कार्य पूरा करें। शोभायात्रा के दौरान जर्जर मकानों और छज्जों का उपयोग किसी भी सूरत में न किया जाए ।”