आगरा, 7 फरवरी। नगर निगम ताज महल के पीछे मेहताब बाग में दो स्थानों पर ताज व्यू प्वाइंट विकसित करेगा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस आशय के निर्देश आज निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये।
उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर फैंसिंग करा कर सौन्दर्यीकरण के कार्य के साथ ही लोगों के बैठने के लिए बैंच भी लगाई जाएं। रात में आने वालों के लिए लाइटिंग की व्यवस्था की जाए। मेहताब बाग के दोनों छोरों पर उन्होंने सुदृढ़ सफाई व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिये। एत्माददौला से रामबाग मार्ग पर डिवायडर पर हरियाली विकसित करने, फुटपाथ कार्य कराने और वहां पर पड़े सीएंडडी वेस्ट को तत्काल हटाये जाने के लिए उन्हांेने संबंधित एसएफआई को निर्देशित किया। एत्माद्दौला से नुनिहाई मार्ग पर सड़क किनारे बनाई गयीं झुग्ग्यिों को हटाने और रोड से पचास मीटर पर नाली व टाइल्स लगाये जाने के लिए निर्माण अभियंता को निर्देशित किया। थाने के पास खराब दीवारों पर वॉल पेटिंग और इसी मार्ग पर स्थित कलेक्शन प्वाइंट पर सफाई कराने और टिन शेड लगाये के निर्देश दिये। इसी रोड पर दो जगह रखे डस्टविन को हटाने के निर्देश देते हुए वहां चूना डालकर सफाई कराने और एक स्थान पर भूमिगत डस्टविन बनाने के लिए भी उन्होंन कहा। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ मौहल्लों का भी निरीक्षण कर वहां मिली कमियों और बताए गये सभी कार्यों को तीन दिन में पूरा कर रिपोर्ट देने के आदेश एसएफआई आशुतोष और रामजी भैया को दिये हैं।