नगर निगम वाबक से करायेगा तीन दर्जन पुलियों और चेंबरों की सफाई

Press Release उत्तर प्रदेश

—- बरसात से पूर्व कार्यदायी संस्था को काम को पूरा करना होगा
—-जलभराव को देखते हुए अभी से की जा रही तैयारी

आगरा। बरसात के दौरान होने वाले जलभराव को देखते हुए नगर निगम ने अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। नालों की सफाई के साथ ही नगर के विभिन्न सथानों पर स्थित नालों की तीन दर्जन से अधिक पुलियों की सफाई के लिए वाबक कंपनी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि बरसात से पूर्व ही शहर के सभी 410 छोटे बड़े नालों की तलीझाड़ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। सभी नालों को साफ करने के लिए तीस जून का लक्ष्य रखा गया है। नालों से निकलने वाली सिल्ट के कारण स्थानीय नागरिकों की समस्या को देखते हुए सिल्ट को ससमय उठाये जाने के निर्देश भी नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जारी किये हैं। इसके अलावा नगर के चारों जोन में विभिन्न स्थानों पर स्थित करीब 38 पुलियों की सफाई कराने का जिम्मा भी कार्यदायी संस्था वाबक को दिया गया है। इनमें हरीपर्वत जोन की एक दर्जन, लोहामंडी और छत्ता जोन की नौ- नौ और ताजगंज जोन में सात स्थानों पर नालों की पुलियों और सीवर चेंबरों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये हैं।

—-इन पुलियों की होगी सफाई—
लोहामंडी जोन: में खेरिया मोड़ सेल्फी प्वाइंट पुलिया,गणेश ज्वैलर्स वीआईपी रोड पुलिया,शंकरगढ़ पुलिया, डी सी वैदिक स्कूल पुलिया,सेक्टर-1 जीवन ज्योति हॉस्पीटल पुलिया, रामनगर पुलिया, कलाकुंज विनय नगर मोड़ पुलिया,जाली वाली डलाव के पास सीवर चेंबर और राजामंडी चौराहे से नूरी दरवाजा एम जी रोड पुलिया

हरीपर्वत जोन: में वाटर वर्क्स नाला पर दो मीटर की पुलिया,मुगल रोड के टीएल के पास की पुलिया,नगला पदी सुपर मार्केट पुलिया,खटीक पाड़ा बगला नाला, मदिया कटरा,गुरुद्धारा हाइवे क्रॉसिंग पुलिया, हीरा टाकीज से श्री टाकीज तक भूमिगत नाला,रवि हॉस्पीटल क्रॉसिंग पुलिया,होटल सॉलीटियर क्रॉसिंग पुलिया, भूमिगत नाला भगवान टाकीज हाईवे क्रॉसिंग पुलिया,सैयद मस्जिद मनोहरपुरा पुलिया और बल्केश्वर हॉस्पीटल भूमिगत नाला की सफाई के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश वबाक के अधिकारियों को दिये गये हैं।

छत्ता जोन: में बिजलीघर चौराहे से शिवाजी मार्केट तक का नाला,नाला गधा पाड़ा की पुलियां,लेडी लायन रोड पर मेन हॉल, सेंट जोंस चौराहा हनुमान मंदिर के पास मेन हॉल, जसवंत नगर नाले के मेन हॉल और चेंबर,रामबाग की पुलिया,फ्रीगंज रेलवे पुल के पास वाली पुलिया, चैनकुप्पी वाले रोड अंबेडकर पार्क के पास पुलिया और जी ब्लॉक शक्ति पार्क फेस दो ट्रांस यमुना पुलिया
ताजगंज जोन: शमसाबाद रोड डबल पेट्रोल पंप रोड क्रास पुलिया, मारुति सिटी रोड का सौ मीटर भूमिगत नाला, जगनेर रोड बड़ा नाला,श्याम नगर सब्जी मंडी पुलिया, तांगा स्टैंड पुरानी मंडी रोड, पेट्रोलियम शिल्पग्राम रोड, बाबरी बस्ती, मुगल पुलिया से नवादा चौराहा तक दोनों पटरी, रावली चौराहा, एमजी रोड, नामनेर चौराहा, नगला छउआ, चीलगढ चौराहा,पेट्रोल पंप बालूगंज और बैनी सिंह स्कूल चौराहा बालूगंज स्थित नाला, ग्वालियर रोड का मुख्य मार्ग का नाला,मधुनगर चौराहा, देवरी रोड सेल्टर होम और कोटली बगीची,शंकर ग्रीन की पुलिया,बसई मंडी पुलिया,डबल पेट्रोल पंप से मुगल पुलिया तक बंद नाला पथवारी मंदिर पुलिया के अलावा पंचवटी और डबल ट्री हिल्टन पुलिया को साफ करने को वाबक को निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *