आगरा। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम की टीम जब नाई की मंडी स्थित होटल ग़ालिब के सामने से अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो वहां जमकर हंगामा हुआ। कार्रवाई के दौरान स्थानीय व्यापारियों और टीम के बीच तीखी बहस हो गई। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि टीम को मौके से चेतावनी देकर लौटना पड़ा।नगर निगम प्रशासन को उक्त अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय निवासी एवं पड़ोसी द्वारा दी गई थी, जिसके आधार पर जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम के साथ निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।
कार्रवाई शुरू होते ही पास में मौजूद व्यापारियों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। इसी दौरान कांग्रेस के एक स्थानीय नेता भी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई को चुनिंदा बताते हुए विरोध जताया। उनका कहना था कि नगर निगम केवल चुनिंदा स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है, जबकि शहर के अन्य इलाकों में खुलेआम अतिक्रमण फैला हुआ है।
बढ़ते विवाद और भीड़ को देखते हुए नगर निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई स्थगित कर दी और तीन दिन की चेतावनी देकर वहां से वापस लौट गई। ज़ोनल अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि यदि तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी । नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि अभियान पूरे शहर में चरणबद्ध तरीके से चलाया जा रहा है और किसी प्रकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई नहीं की जा रही है।