आगरा। सिकंदरा स्थित नमकीन की गली में निर्माणाधीन एक भवन का निर्माण कार्य नगर निगम की टीम ने जांच पूरी होने तक रुकवा दिया। इस दौरान नगर निगम कर्मियों और भवन स्वामी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
लक्ष्मी देवी पत्नी धनसिंह नमकीन गली सिकंदरा के द्वारा आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत की गई थी कि स्थानीय निवासी गोविंद राम चंदानी नाली पर निर्माण कार्य करा रहा है। इस पर कर अधीक्षक अक्षय कुमार और कर्नल राहुल गुप्ता के नेतृत्व मेें प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। जब भवन स्वामी से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि यहां पर नगर निगम की ओर से कोई भी सरकारी नाली नहीं बनाई गयी है। जो नाली है वह उसने स्वयं बनाई है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था उसने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर नाली बनाई है। इसको लेकर तीखी वहस भी हुई। स्थिति बिगड़ते देख नगर निगम के अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक भवन निर्माण का कार्य रुकवा दिया है।