आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को मधुनगर चौराहे से देवरी रोड तक लगने वाले मंगलबाजार को हटवा दिया। निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोगों की शिकायत के उपरांत लगातार नगर निगम की ओर से यहां पर बाजार को न लगाये जाने के लिए मुनादी कराई जा रही थी।
देवरी रोड पर लगने वाले मंगल बाजार को लेकर डिफेंस स्टेट आदि के लोगों द्वारा लगातार नगर निगम प्रशासन को शिकायत की जा रही थी कि मंगल को लगने इस बाजार के कारण पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहने से आवागमन में भारी दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से भी की जा रही थी। लगातार आ रही शिकायत के उपरांत अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कार्रवाई के निर्देश देते हुए इस बाजार में आने वाले दुकानदारों को अन्य स्थान पर विस्थाापित करने के निर्देश दिये थे। इस पर आज निगम की टीम ने क्षेत्रीय एस0एफ0आई0 लक्की शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे लगायी गयीं फड़ और दुकानों को हटवा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानों के आगे लगाये गये तिरपाल, बोड और होर्डिंग को भी हटवा दिया गया।

नगर निगम ने देवरी रोड से हटवाया मंगल बाजार
Video Player
00:00
00:00