आगरा। नगर निगम प्रशासन को मिली शिकायतों के संदर्भ में कार्रवाई करते हुए निगम के प्रवर्तन दल ने आज मंगलवार को सरला बाग में अवैध रुप से किये गये अतिक्रमण को हटवा दिया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
कक्ष संख्या 62 के पार्षद भरत शर्मा द्वारा शिकायत की गयी थी कि तनिष्क राज श्री स्टेट से पहले ओम फार्म हाउस के सामने अवैध रुप से झुग्गी तथा राधा मुनि के सामने बाबा जी धाम को जाने वाले रास्ते पर कुछ लोगों ने अवैध खोखे रख लिए हैं। जिससे यहां के लोगों को परेशानी हो रही है। शिकायत पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देष प्रवर्तन प्रभारी को दिये थे। इस पर आज यहां पर प्रवर्तन दल द्वारा कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटवा दिया गया। इसके अलावा नवलगंज के रहने वाले दिनेष खंडेलवाल ने सड़क पर श्रीकृष्ण नाम के व्यक्ति द्वारा अवैध निर्माण किये जाने की शिकायत की गई थी इस पर कार्रवाई करते हुए एसएफआई अभय यादव के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण कारी को अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर तीन दिन में अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो निगम की टीम कार्रवाई कर उसे स्वयं हटवा देगी और उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।