आगरा। मौहर्रम के पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों जहां से ताजिए निकाले जाते हैं में प्रकाश, पेयजल, सफाई एवं मार्ग संबंधी कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिये गये हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि मौहर्रम का त्योहार चन्द्र दर्शन के अनुसार 17 जुलाई को मनाया जाना प्रस्तावित है। त्योहर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षे़त्रों में ताजिए व जुलूस निकाले जाते हैं तथा पूजा अर्चना कर उन्हें करबला में सुपुर्दे खाक किया जाता है। मौहर्रम का जुलूस नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर निर्धारित स्थल पचकुइंयां,शाहगंज ,अब्बूउल्लाह दरगाह करबला पहुंचता है जहां ताजिए सुपुर्दे खाक किये जाते हैं। इसी के मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों यथा सड़क गड्ढामुक्ति, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था का कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि व्यवस्था को चाक चौबंद बनाये रखने के लिए आधा दर्जन जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी भी लगाई गयी है। प्रत्येक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों एवं आबकारी निरीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है।