ग्रेप और एनजीटी नियमों के उल्लंघन पर नगर निगम सख्त, एमपी पुरा से मलबा जब्त कर निस्तारण केंद्र भेजा

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। ताजगंज क्षेत्र के एमपी पुरा में सड़क किनारे अवैध रूप से डाले गए निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट (सीएनडी वेस्ट) के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। सड़क के किनारे लंबे समय से पड़े कई ट्रैक्टर-ट्राली सीएनडी वेस्ट का उठान कराते हुए उन्हें अधिकृत निस्तारण केंद्र भेजा गया।

यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह के नेतृत्व में की गई। अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से सड़क किनारे पड़े मलबे को हटाया, जिससे यातायात और आमजन को हो रही परेशानी से राहत मिली।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों और निर्माण कार्य से जुड़े व्यक्तियों को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि ग्रेप लागू होने की स्थिति में और एनजीटी के दिशा-निर्देशों के तहत खुले में या सड़कों पर सीएनडी वेस्ट फेंकना पूर्णतः प्रतिबंधित है। ऐसा करने पर संबंधित के विरुद्ध जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम की टीम ने लोगों से अपील की कि निर्माण या तोड़फोड़ से निकलने वाले मलबे को सड़कों, खाली प्लॉट या नालियों में न डालें, बल्कि नगर निगम द्वारा निर्धारित निस्तारण केंद्र पर ही जमा कराएं। अभियान के दौरान चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि दोबारा सड़क किनारे सीएनडी वेस्ट पाया गया तो संबंधित व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है और सड़क पर फैले मलबे से उत्पन्न धूल-प्रदूषण पर भी नियंत्रण लगेगा, जो ग्रेप नियमों के तहत अत्यंत आवश्यक है।

–नगर आयुक्त का वर्जन:

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि शहर में ग्रेप और एनजीटी के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर सीएनडी वेस्ट फेंकने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से अपील है कि वे नियमों का पालन करें और मलबे का निस्तारण केवल निर्धारित केंद्रों पर ही कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *