आगरा, 16 दिसंबर। एनजीटी के प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकानदार भट्ठियों का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई कर नगर निगम ने दुकानदार पर जुर्माना लगाते हुए पानी डालकर भट्ठी को ठंडा करा दिया।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को शिकायत मिली थी कि दयालबाग रोड पर अमृतसरी नान की दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति भट्ठी जलाकर वायु प्रदूषण कर रहा है। जानकारी मिलने पर उन्होंने कार्रवाई के लिए जेडएसओ मुख्यालय इंद्रजीत सिंह को आदेशित किया। इसके बाद जेएसओ सीएसएफआई चंद्रपाल सिंह और मोहम्मद इकबाल के अलावा सफाई नायक लखन मौके पर पहुंचे। नगर निगम की टीम को देखकर दुकानदार वहां से फरार हो गया। इसके बाद निगम की टीम ने भट्ठी को पानी डालकर ठंडा कर दिया। इसके बाद उसकी ठेल को जब्त कर नगर निगम लाने लगे। इसी दौरान भगवान टाकीज के पास अन्य लोगों के साथ पहुंचे दुकानदार श्यामवरन पुत्र महाजन ने भविष्य में भट्ठी संचालित न करने का आश्वासन देने के साथ ही चार हजार रुपये का जर्माना अदा कर दिया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने ठेले को दुकानदार को सौंप दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जेडएसओ मुख्यालय ने कहा कि दुकानदार लकड़ी व कोयले से संचालित होने वाली भट्ठियों का उपयोग न करें। नगर निगम द्वारा इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। अगर कोई दुकानदार इनका उपयोग करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।