परिक्रमा मार्ग से अतिक्रमण हटाने को नगर निगम ने दिया अल्टीमेटम

Press Release उत्तर प्रदेश

घरों के आगे बने रैंप न हटाने पर निगम करायेगा ध्वस्त
क्षेत्रीय पार्षद के साथ प्रवर्तन दल ने किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

आगरा। सावन मास के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और सुगम परिक्रमा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गया है। इसी क्रम में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने वार्ड 77 के पार्षद दीपक वर्मा के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर रास्ते में किए गए अतिक्रमणों की पड़ताल की।

निरीक्षण के दौरान प्रवर्तन दल ने पाया कि परिक्रमा मार्ग के आबादी क्षेत्र में कई लोगों ने अपने घरों के आगे रैंप और अन्य निर्माण कार्य कर मार्ग को संकुचित कर दिया है, जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि सार्वजनिक मार्ग पर किए गए सभी अतिक्रमण विशेषकर घरों के आगे निकाले गए रैंप को तत्काल हटाया जाए, अन्यथा निगम खुद कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाएगा।
पार्षद दीपक वर्मा ने भी क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि परिक्रमा मार्ग धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसे अतिक्रमणमुक्त रखने में सभी नागरिकों को जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *