टेढ़ी बगिया सौ फुटा रोड पर नगर निगम का सख्त एक्शन
सड़क हादसों और जाम की आशंका बनी वजह, आर बी डिग्री कॉलेज के पास हटाया गया अतिक्रमण
आगरा। शहर में लगातार बढ़ रही यातायात समस्याओं और सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। टेढ़ी बगिया स्थित सौ फुटा रोड पर आर बी डिग्री कॉलेज के पास सड़क डिवाइडर पर अवैध रूप से संचालित की जा रही फल और सब्जी की दुकानों को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने ध्वस्त करा दिया।
अमर दीप और विनोद कुमार द्वारा सड़क के बीच बने डिवाइडर पर दुकानें खोल ली गई थीं। इन दुकानों के चलते न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक रुकने वाले ग्राहकों के कारण सड़क हादसों का खतरा भी लगातार बना हुआ था। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की गई थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के अधिकारियों के निर्देश पर प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा और अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सड़क डिवाइडर पर रखे ठेले, तख्त और अस्थायी ढांचों को हटाकर मौके को पूरी तरह साफ कराया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि सड़क डिवाइडर पर किसी भी प्रकार का व्यवसाय करना पूरी तरह प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी यदि इस तरह का अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
