—-अतिक्रमण हटाये जाने के बाद पुनः अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी
—-जोनल अधिकारी,जोनल सेनेटरी अधिकारी,सहायक अभियंता अभियान के लिए होंगे उत्तरदायी
आगरा। नगर निगम ने नगरीय सीमा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, फुटपाथों, रोड पटरी,नाला नालियों पर हो रहे अवैध व अनधिकृत स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने के लिए रोस्टर तैयार कर लिया है। इसकी एक प्रति डीसीपी को भेज दी गई है जिससे अभियान के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस उपलब्ध रहे। अतिक्रमण हटाये जाने के उपरांत पुनः उक्त स्थलों पर अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी भी अब पुलिस की ही होगी। अभियान को सफतापूर्वक चलाये जाने के लिए जोनल अधिकारी,जोनल सेनेटरी अधिकारी, सहायक अभियंता और प्रभारी प्रवर्तन दल उत्तरदायी होंगे।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के अनुसार छह जून को रुई की मंडी चौराहे से राम नगर की पुलिया तक, नौ जून को राम नगर पुलिया से लेकर बोदला चौराहे तक, दस जून को बोदला चौराहे से कारगिल चौराहे तक, 11 जून को सिकंदरा चौराहे से कारगिल पेट्रोल पंप होते हुए अवंतिबाई चौराहा शास्त्रीपुरम गोल चक्कर तक,12 जून को भगवान टाकीज से दयाल बाग रोड पर, 13 जून को बोदला चौराहे से बिचपुरी मार्ग पर, 16 जून को कमलानगर नमकीन की गली में,17 जून को मधुनगर चौराहे से देवरी रोड मार्ग पर,18 जून को मधुनगर चौराहे से सेवला रोड पर,19 जून को रामबाग चौराहे से एत्मादउद्दौला रोड पर, 20 जून को राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड पर, 21 जून को विभव नगर ताजगंज स्थित शांति मांगलिक कालोनी और 23 जून को लोहामंडी चौराहा और उसके आसपास इस अभियान को चलाया जाएगा। इससे पूर्व दो जून को कारगिल शहीद पेट्रोल पंप से जोनल कार्यालय लोहामंडी जोन होते हुए करकुंज चौराहा तक,तीन जून को करकुंज चौराहे से शनिदेव मंदिर तिराहा होते हुए गुरु का ताल आर ओ बी मोड़ तक,चार जून को बोदला चौराहे से थाना जगदीश पुरा तक ये अभियान चलाया जा चुका है। नगर आयुक्त के अनुसार उपरोक्त रोस्टर के अनुसार नियत तिथि को पूर्वाहन 11 बजे संयुक्त रुप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। अभियान चलाये जाने के उपरांत विस्तृत संयुक्त हस्ताक्षरित एवं फोटोग्राफ युक्त रिपोर्ट तैयार कराकर संबंधित थाने में उपलब्ध कराये जाने के साथ ही रिपोर्ट की एक प्रति अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ प्रभारी अतिक्रमण के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करानी होगी।