आगरा, 27 जुलाई। नगर निगम प्रवर्तन दल ने जीएसटी टीम के सहयोग से थर्माकोल की प्लेटों के 85 कार्टून पकड़े हैं। पकडे़ गये कार्टून को ट्रक के माध्यम से आसाम ले जाया जा रहा था। पकडे गये माल की कीमत चार लाख रुपये के करीब बताई जा रही है। जब्त किये गये माल को नगर निगम के गोदाम में रखवा दिया गया है। माल का वजन आठ कुंतल बताया जा रहा है।जीएसटी की टीम ने गुजरात से आसाम माल लेकर जा रहे ट्रक को जयपुर हाउस क्षेत्र में रोककर चेक किया तो पता चला कि उसमें प्रतिबंधित सिंगिल यूज पॉलीथिन की श्रेणी में आने वाले थर्माकोल की प्लेटों के कार्टून भी लदे हुए थे। इसकी जानकारी जीएसटी के सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार ने नगर निगम प्रशासन को दी। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रवर्तन प्रभारी डाक्टर अजय सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सारा माल जब्त कर लिया। पकड़े गये सभी कार्टून में थर्माकोल की रंग बिरंगी प्लेट्स भरी हुई हैं। नगर निगम ने सामान को जब्त कर एक लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। जब्त किये गये सारे माल को निगम के गोदाम में रखवा दिया गया है इसे बाद में नष्ट कराया जाएगा।