नगर निगम ने बल्केश्वर से पकड़ी पांच कुंतल पॉलीथिन

Crime उत्तर प्रदेश

आगरा, 4 जुलाई। प्रदेश सरकार की ओर से सिंगिल यूज प्लास्टिक और पॉलीथिन के खिलाफ अभियान आरंभ 4.0 चलाया जा रहा है। इसी के चलते नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। गुरुवार को भी निगम के प्रवर्तन दल ने छापामार कार्रवाई करते हुए बल्केश्वर स्थित एक गोदाम से पांच कुंतल प्रतिबंधित पॉलीथिन व प्लास्टिक बरामद की। गोदाम का संचालन करने वाले चार लोगों से 25-25 हजार का जुर्माना भी मौके पर ही बसूल किया गया ।
नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि बल्केश्वर में सब्जी मंडी के निकट कुछ लोग प्रतिबंधित पॉलीथिन का कारोबार कर रहे हैं। इसके आधार पर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी डाक्टर अजय सिंह के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापा मारा। इस दौरान गोदाम से पांच कंुतल पॉलीथिन बराद हुई। इस पर गोदाम के संचालन कता क्रमषः सोनू बंसल कमला नगर,मोनू गोयल बल्केश्वर,सुनील कुमार बल्केश्वर और मोहित अग्रवाल बल्केश्वर षिवपुरी पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर समस्त माल को जब्त कर नगर निगम में जमा करा दिया है। इस दौरान एसएफआई रचना गुप्ता एवं रोहिताश सिंह भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि हाल ही नगर निगम की टीम ने कार्रवाई कर नुनिहाई स्थित एक गोदाम से पन्द्रह टन और नगलापदी से तीन कुंतल पॉलीथिन पकड़ी थी। यहां भी लाखों रुपये का जुर्माना लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *