
विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, नगर आयुक्त की सख्ती से ठेकेदारों में हड़कंप
आगरा। शहर में चल रहे विकास कार्यों के दौरान निर्धारित मानकों की अनदेखी करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने नियमों का पालन न करने वाली निर्माण फर्मों पर लाखों रुपये का जुर्माना ठोंका है। नगर आयुक्त की इस सख्त कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर आयुक्त को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर के विभिन्न जोनों में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान कार्यदाई संस्थाएं और ठेकेदार निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। निर्माण स्थलों पर न तो पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं और न ही वायु प्रदूषण नियंत्रण के उपाय अपनाए जा रहे हैं। इससे एक ओर जहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, वहीं दूसरी ओर धूल और मलबे के कारण वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सभी जोनों में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच के निर्देश दिए। जांच रिपोर्ट में यह सामने आया कि अधिकांश निर्माण स्थलों पर मानकों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद नगर आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए दोषी ठेकेदारों पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं।
——इन फर्मों पर लगाया गया जुर्माना—
* हरि पर्वत जोन के कक्ष संख्या 7, कौशलपुरी में सीसी फर्श निर्माण कर रही फर्म मैसर्स के.एस.एस. इंफ्रास्ट्रक्चर।
* इसी जोन के कक्ष संख्या 80 व 84, मुगल रोड पर आरसीसी नाला निर्माण कर रही मैसर्स बालाजी कंस्ट्रक्शन एंड एनर्जी।
* कक्ष संख्या 32 में बिस्मिल्लाह ढाबा से जगदंबा चौराहे तक आरसीसी ड्रेन का निर्माण करा रही मैसर्स गायत्री कंस्ट्रक्शन।
* यमुना किनारा रोड पर यमुना बैंक की ओर हाथी घाट पर आईसीसी नाले का निर्माण कर रही मैसर्स मातादुर्गा कंस्ट्रक्शन।
* कक्ष संख्या 68, नूरी दरवाजा शिवम वाटिका के पास आरसीसी नाले का निर्माण कर रही मैसर्स श्याम कंस्ट्रक्शन।
* कक्ष संख्या 32, सौ फुटा रोड टेढ़ी बगिया तिराहे से विनोद विहार बी.डी. स्कूल तक आरसीसी नाला निर्माण कर रही मैसर्स दिनेश कुमार।
* कक्ष संख्या 43, फाउंड्री नगर हाथरस रोड मुख्य मार्ग पर हनुमान मंदिर से वैलोर इंजीनियरिंग फैक्ट्री तक आरसी नाला निर्माण कर रही मैसर्स विनोद एंटरप्राइजेज, लोहा मंडी जोन के बोदला चौराहे से लोहा मंडी होते हुए सेंट जॉन्स तक दोनों साइड इंटरलॉकिंग द्वारा साइट पतटरी का कार्य मैसर्स दीप कंस्ट्रक्शन
इन नियमों का नहीं हो रहा था पालन:–
जांच में पाया गया कि इन फर्मों द्वारा निर्माण स्थल पर न तो बैरीकेडिंग की गई थी और न ही आमजन की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अपनाए गए थे। इसके अलावा, ग्रीन नेट लगाने, धूल नियंत्रण आदि के लिए पानी का छिड़काव करने जैसे वायु प्रदूषण नियंत्रण उपाय भी नहीं किए जा रहे थे।
नगर आयुक्त का वर्जन:
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि “शहर में विकास कार्य जरूरी हैं, लेकिन सुरक्षा और पर्यावरण से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी ठेकेदारों को निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”
