—- 28 अगस्त तक मैदान से हटेगा मेट्रो का मलबा, 1 सितंबर से शुरू होंगी महोत्सव की तैयारियां
आगरा। आगामी रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल और महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान समिति अध्यक्ष ने मंच और मैदान से जुड़ी समस्याओं को उठाया। इस पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रामलीला मैदान स्थित मंच की मरम्मत, रंगाई-पुताई और ग्राउंड की सफाई तत्काल कराई जाए। साथ ही मैदान और उसके आसपास की लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के आदेश दिए। नगर आयुक्त ने नाले के क्षतिग्रस्त पुस्ते की मरम्मत कराने के साथ ही नाले के किनारे रहने वाले लोगों को हटाने और वहां हो रहे अतिक्रमण को समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान मैदान और आसपास की व्यवस्थाएं किसी भी स्थिति में अव्यवस्थित नहीं दिखनी चाहिए।
इस दौरान मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मैदान में पड़ा मलबा 28 अगस्त तक पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। वहीं, समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि पहली सितंबर से रामलीला महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अलावा नगर निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।