किरावली में शनिवार को जी-20  वॉकथन से होगी सांसद खेल स्पर्धा-दो की शुरुआत

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 27 जनवरी । द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा लोकसभा क्षेत्र फतेहपुरसीकरी 2023 का शुभारम्भ शनिवार को किरावली के मिनी स्टेडियम में प्रातः 9 बजे होगा । इस  अवसर पर जी-20  वॉकथन का आयोजन किया जायेगा। जिसमें छात्र-छात्रायें ,स्वयंसेवी संगठन और ग्ग्राम प्रधानों सहित हजारों की संख्या में खिलाड़ी व अन्य लोग भाग लेगें । वॉकथन मोनीबाबा स्टेडियम से शुरू होकर अम्बेडकर पार्क होते हुए किरावली बाजार से अनाज मंडी, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा से होते हुए स्टेडियम पर समाप्त होगी। इसमें मंडलायुक्त राजीव कृष्ण, पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर  सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अलावा कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे । पहले दिन शुभारम्भ के बाद ब्लाक किरावली, अछनेरा और फतेहपुरसीकरी के खिलाड़ी बड़ी संख्या में विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शिरकत करेंगे । फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि स्पर्धा में वालीबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी, किकेट खोखो, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, रस्साकशी, ताइक्वांडो, बाक्सिंग और शूटिंग की स्पर्धाए आयोजित की जायेंगी ।

प्रतियोगिता में 3 फरवरी को जरार मैदान बाह में बाह, जैतपुर, पिनाहट, शमशाबाद और फतेहाबाद के खिलाड़ी अपना जौहर दिखायेंगे । इसी क्रम में 4 फरवरी से प्रातः 9 बजे से मिनी स्टेडियम अकोला के खेल मैदान में बिचपुरी, बरौली अहीर, अकोला, जगनेर, सैंया और खेरागढ़ के युवाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । सांसद खेल प्रतियोगिता का फाइनल, समापन समारोह और पुरस्कार वितरण 5 फरवरी को आगरा के एकलव्य स्टेडियम पर होगा । फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने किरावली, अछनेरा और फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के लोगों से प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर किरावली के खेल मैदान पर प्रातः 9 बजे पहुँचने की अपील की है। यह जानकारी द्वितीय सांसद खेल स्पर्धा  के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने दी है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *