आगरा.17.02.2025.आज जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन ने बताया कि सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर बिगत दिनों ब्लॉक अछनेरा के गांव कचौरा, व ब्लॉक पिनाहट के गांव अरनौटा में सांसद जन चौपाल का आयोजन किया गया था जिसमें जनहित से जुड़े कार्यों में सकारात्मक परिणाम आए थे। केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के साथ बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया था।
उक्त सांसद जन चौपाल आयोजन के क्रम में आगामी चौपाल तथा कैंप 19 फरवरी दिन बुधवार को 11 बजे से सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर की उपस्थिति में सभी प्रमुख विभागों के तहसील व ब्लॉक स्तरीय अधिकारगणों के साथ,तहसील किरावली के विकास खंड अकोला की ग्राम पंचायत जैंगारा स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में सांसद जन चौपाल आयोजित की जाएगी। जिला विकास अधिकारी ने उक्त सांसद जन चौपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने की क्षेत्र की जनता से अपील की है।