आगरा:- फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने संसद में नियम 377 के तहत एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय उठाते हुए आगरा जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के आधुनिक खेल स्टेडियम की स्थापना की जोरदार मांग की।
सांसद चाहर ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के अनेक शहरों जैसे लखनऊ, कानपुर, अहमदाबाद, रायपुर, रांची और भुवनेश्वर में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित खेल स्टेडियम बन चुके हैं, जिससे वहां के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिला है। परंतु आगरा, जो कि देश का एक प्रमुख ऐतिहासिक और पर्यटन स्थल है, अभी भी इस मूलभूत सुविधा से वंचित है।
उन्होंने कहा कि आगरा के युवाओं में खेलों के प्रति अत्यधिक उत्साह है, लेकिन प्रशिक्षण व प्रतियोगिताओं के लिए जरूरी ढांचा न होने से उन्हें अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता है। यदि आगरा में एक आधुनिक स्टेडियम की स्थापना होती है तो यह न केवल खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा, बल्कि इससे स्थानीय पर्यटन, अर्थव्यवस्था और खेल संस्कृति को भी बल मिलेगा।
राजकुमार चाहर ने केंद्र सरकार से विशेष रूप से खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय से आग्रह किया कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम की स्थापना के लिए त्वरित पहल की जाए। उनके इस प्रयास की सराहना स्थानीय युवाओं और खेल संगठनों द्वारा की जा रही है, जो लंबे समय से इस मांग को लेकर आशान्वित थे।
रिपोर्टर: पुष्पेंद्र गोस्वामी