बाह गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ता,पदाधिकारी व क्षेत्रीय जनता से सांसद ने की भेंट, अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक
आगरा, 13 जून। फतेहपुरसीकरी लोकसभा के पुनः नव निर्वाचित सांसद सांसद राजकुमार चाहर का दो दिवसीय कार्यक्रम बाह विधानसभा मे लगा। बुधवार शाम बटेश्वर नाथ पहुंचकर पूजा अर्चना की। वहीं सांसद ने बाह के विद्युत विभाग गेस्ट हाउस पर रात्रि विश्राम किया। गुरुवार सुबह 9 बजे से सांसद राजकुमार चाहर ने गेस्ट हाउस पर पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व क्षेत्र की जनता से भेंट की। साथ ही क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना और सम्बंधित प्रशासनिक अधिकारियो को अवगत कराया। वही दोपहर 12 बजे से बाह तहसील सभागार मे अधिकारियो के साथ तहसील स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सांसद ने कहा कि एक माह के अंतराल पर होने वाली बैठक में सभी अधिकारी विभागीय जानकारी और पूरी तैयारी के साथ ही आया करेंगे। भूमि संरक्षण विभाग के कार्यों की जांच, वन विभाग की ओर से कराए गए पौधरोपण, बजट और खर्च के साथ चालू वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले पौधरोपण की जानकारी कर सभागार मे आएं।सांसद ने कहा गांवों में बिजली की अनावश्यक कटौती नहीं की जाये। किसी के दवाब मे किसी गरीब का दमन न करें।
सांसद ने विभागीय अधिकारियों को कृषि, सिंचाई,विद्युत,स्वास्थ्य,राशन व पुलिस से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए जिले का संपूर्ण रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ई-केवाईसी के मामलों की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने जनसुनवाई के प्रकरणों का तत्काल समाधान के निर्देश देते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदारों को पटवारियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी। सांसद ने कहा कि जनता की तत्काल सुनवाई कर उनकी समस्याओं का निदान करना प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारियों का कर्तव्य है। अगर इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बरती गई तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सांसद ने विश्राम गृह पर जनता की समस्याओं को सुन किया निस्तारण
जनसंवाद के माध्यम से निरन्तर मेरी देवतुल्य जनता की समस्याओं का समाधान हो । इसी क्रम में आज लोकसभा फतेहपुर सीकरी के बाह विधान सभा में विद्युत विभाग के विश्राम गृह पर आए सम्मानित नागरिकों से ‘जनसुनवाई’ के दौरान उनकी समस्याओं के निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका त्वरित निस्तारण कराया।
वही सांसद राजकुमार चाहर ने उपजिलाधिकारी श्रष्टि सिंह के साथ बाह विधानसभा के जेतपुर ब्लॉक के नंदगंवा मे निर्मित चम्बल पर निर्मित सेतु पुल का निरिक्षण किया व पुल का निर्माण जल्द से जल्द करवाने के लिए आलाधिकारियो को दिशा निर्देश दिए।बैठक मे पूर्व विधायक जितेंद्र वर्मा, नितिन वर्मा, सुग्रीव चौहान, गुड्डू विधोलिया, उपजिलाधिकारी श्रष्टि सिंह, डीडीओ राकेश रंजन,तहसीलदार प्रवेश कुमार, बाह एसीपी गौरव सिंह, पिनाहट एसीपी गिरीश कुमार, बासौनी एसीपी एके सिंह, सतेंद्र बरुआ,रविन्द्र बघेल, मानवेन्द्र सिंह राठौड़, निखिल गुप्ता, सोनू सेंथिया,अनुज शर्मा, रविन्द्र भदौरिया,बीडीओ, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, सप्लाई इंस्पेक्टर आदि विभागों के अधिकारी व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।