आगरा:- फतेहपुर सीकरी सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने संसद के प्रथम मानसून सत्र के दौरान प्रश्न संख्या 35 के तहत किसानों से जुड़े अहम मुद्दे उठाए। सांसद ने केंद्र सरकार के विकसित कृषि संकल्प अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस सुझाव दिए।
सांसद चाहर ने संसद में कहा कि इस अभियान को ज़मीनी स्तर पर किसानों के हित में बेहतर ढंग से लागू करने की आवश्यकता है। उन्होंने विशेष रूप से किसानों की आय वृद्धि, आधुनिक कृषि तकनीकों के प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण, जागरूकता एवं अनुदान योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर चिंता जताई और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्रीय स्तर पर ठोस पहल की मांग की।
जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प के अनुरूप किसानों के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 29 मई से 12 जून, 2025 तक देशभर में “विकसित कृषि संकल्प अभियान” चलाया गया, जिसके अंतर्गत 728 गांवों में 61,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से 1.35 करोड़ किसानों से सीधा संवाद स्थापित किया गया।
मंत्री ने जानकारी दी कि इस दौरान 2,170 प्रशिक्षण सत्रों के माध्यम से किसानों को खरीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती, पशुपालन, मत्स्यपालन, मधुमक्खी पालन, कुक्कुट पालन और मशरूम उत्पादन जैसी गतिविधियों की जानकारी दी गई।
उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान के पाली लोकसभा क्षेत्र में वैज्ञानिकों की 8 टीमों ने 281 कार्यक्रमों के माध्यम से 67,463 किसानों से संपर्क किया, जबकि मध्य प्रदेश के सीधी क्षेत्र में 6 टीमों ने 206 कार्यक्रमों द्वारा 30,280 किसानों को लाभान्वित किया।
सांसद चाहर ने कहा कि यह अभियान किसानों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियानों की संख्या और पहुंच बढ़ाई जाए ताकि हर किसान तक लाभ पहुंचे।
-up18News