Movie Review: सटीक निर्देशन, कलाकारों के बेहतरीन अदाकारी के साथ अद्भुत रोमांच का एहसास कराती फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’

Entertainment

कलाकार: रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर
निर्देशक: एस श्रीनिवास
निर्माता: सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट
लेखक: राशिद कानपुरी
पीआरओ: संजय भूषण पटियाला
रिलीज डेट : 10 जनवरी 2025
भाषा: हिंदी, तमिल,तेलुगु
अवधि: 2 घंटे 5 मिनट
रेटिंग : 3.5 स्टार

सॉफ्ट टच एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘लव इज़ फॉरएवर’ आज यानि कि 10 जनवरी 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एस श्रीनिवास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रुसलान मुमताज, कर्णिका मंडल, राहुल बी कुमार, मुश्ताक खान, गार्गी पटेल, गरिमा अग्रवाल, जावेद हैदर, सलीम मुनव्वर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर और चंद्रप्रकाश ठाकुर की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म देखने से पहले आईए जानते हैं कि यह फिल्म कैसी है?

फिल्म की कहानी क्या है?

इस फिल्म की कहानी सिमरन और रोहित के बीच शुरू होती है। जो अपने परिवार के आशीर्वाद से शादी करने वाले होते हैं, लेकिन दुखद घटनाओं की एक श्रृंखला का उन्हें सामना करना पड़ता है। रोहित की मां की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है। इसके बाद उसके पिता माया से दोबारा शादी कर लेते हैं, जिस पर रोहित को भरोसा नहीं होता। जब रोहित के पिता की भी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो जाती है, तो रोहित को माया की साजिश पर संदेह होता है। माया के विरोध के बावजूद, रोहित सिमरन से शादी कर लेता है, और वे अपने हनीमून के लिए शिमला चले जाते हैं। लेकिन वहां कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं कि दोनों हैरान रह जाते हैं। सिमरन के अतीत के बारे में जानकर रोहित परेशान हो जाता है। इसके आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

जहां तक फिल्म के स्टारकास्ट की एक्टिंग का सवाल है तो रोहित मेहरा की भूमिका में रुस्लान मुमताज ने नेचुरल एक्टिंग की है। सिमरन चोपड़ा की भूमिका में कर्णिका मंडल ने जान डाल दी है। राज वर्मा के किरदार में राहुल बी कुमार सरप्राइज पैकेज साबित हुए हैं। अपनी अदाकारी, एक्शन से उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है। राज के पिता के रोल मे चंद्रप्रकाश ठाकुर, हीरोइन के पिता के रूप में मुश्ताक खान, नायिका की मां की भूमिका में गार्गी पटेल, धनीराम के रोल में जावेद हैदर, माया के रूप में गरिमा अग्रवाल और राणा के रोल में सलीम मुल्लानवर ने भी अपनी एक्टिंग से काफी प्रभावित किया है।

फिल्म का डायरेक्शन, छायांकन और म्यूजिक कैसा है?

फिल्म के डायरेक्टर एस श्रीनिवास का निर्देशन बहुत ही कमाल का है। डीओपी राज शेखर नायडू ने कैमरावर्क बढ़िया किया है। म्यूजिक डायरेक्टर डे चौहान और गीतकार संजीत निर्मल द्वारा अच्छे गीत बनाए गए हैं। लेखक राशिद कानपुरी की कहानी में नयापन है, जिसे डायरेक्टर एस श्रीनिवास ने फिल्म में बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया है। एक्शन मास्टर मुकेश राठौर ने कुछ धांसू स्टंट्स डिज़ाइन किए हैं। जो कि फिल्म में काफी प्रभावशाली लगे हैं। कोरियोग्राफर कौसर शेख का कार्य भी सराहनीय है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर रिद्धि सिद्धि और प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।

फिल्म देखें या ना देखें

इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड की आम फिल्मों की स्टोरी से बहुत डिफरेंट है। सस्पेंस, थ्रिलर, रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का फिल्म में ऐसा संगम देखने को मिलता है जो ऑडिएंस को एंगेज रखता है। लव स्टोरी से लेकर हॉरर थ्रिलर तक का सफर तय करती फिल्म रोमांच का अद्भुत एहसास कराती है। फिल्म में ऐसे कई रोमांचक ट्विस्ट और टर्न हैं, जो दर्शकों को बहुत पसन्द आएंगे। इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहिए।

-up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *