आगरा में 200 से अधिक युवाओं ने ली राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता, पार्टी पटुका पहनाकर किया गया स्वागत

Politics

आगरा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के आह्वान पर चल रहे सदस्यता अभियान को रविवार को खंदौली क्षेत्र में अच्छा समर्थन मिला। डॉ. अंबेडकर जयंती के मौके पर 13 अप्रैल से आरंभ इस अभियान के तहत खंदौली में आयोजित एक कार्यक्रम में 200 से अधिक युवाओं ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।

इस आयोजन में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने भी रालोद का दामन थामा। सदस्यता लेने आए युवाओं का पार्टी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण और पार्टी पटुका पहनाकर स्वागत किया।

इस सदस्यता कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, महानगर अध्यक्ष पं. दुर्गेश शुक्ला, प्रदेश सचिव डॉ. रूपेश चौधरी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बाबूलाल प्रधान, प्रदेश सचिव सतवीर रावत, जिला उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, और ब्रज क्षेत्र महासचिव हरि सिंह बघेल के नेतृत्व में किया गया।

युवा नेता आशीष शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान एक दर्जन युवाओं को सक्रिय सदस्य भी बनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. दुर्गेश शुक्ला और संचालन कप्तान सिंह चाहर ने किया।

सदस्यता लेने वाले युवाओं में प्रमुख नाम इस प्रकार रहे- उपदेश सिकरवार, वीर बहादुर, मिथुन कुमार, अनिल चौहान, उमाशंकर भारद्वाज, आकाश प्रधान, पं. श्रीनिवास, पं. प्रदीप कुमार, देव चौधरी, पवन पहलवान, हरिकेश बघेल, प्रदीप चौहान, अतुल शर्मा, दलवीर चौहान, आशू चौहान, मुकेश शर्मा, योगेश चौधरी, सद्दाम हुसैन, महेश कुमार, अंकित राजपूत, राहुल चौहान, मनोज शर्मा, दीपू गुप्ता, रवी बघेल, सचिन चौहान, अजित चौहान, आशीन खान सहित अन्य अनेक कार्यकर्ता।

कार्यक्रम में विचार व्यक्त करने वालों में कप्तान सिंह चाहर, डॉ. रूपेश चौधरी, बाबूलाल प्रधान, सतवीर रावत, हरि सिंह बघेल, संजीव शर्मा, पं. दुर्गेश शुक्ला व आशीष शर्मा प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *