आगरा। एक अप्रैल को निकलने वाली भगवान झूलेलाल शोभायात्रा में समाज की मोहल्ला पंचायतें सहयोग करेंगी। मोहल्ला पंचायतों की बैठकों में इसकी रणनीति तैयार की गई। सिंधी सेंट्रल पंचायत और मेला कमेटी की तरफ से मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई थी। सांई रतुराम दरबार (कैलाशपुरी) पर हुई बैठक में मोहल्ला पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भगवान झूलेलाल शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर सहयोग देने का वायदा किया। मोहल्ला पंचायतों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए डीजे, झांकियां और बैंड की व्यवस्था की गई। यह सहयोग करने वाली पंचायतों में शास्त्रीपुरम, सेक्टर एक, सेक्टर दो से 16, कैलाशपुरी की पूज्य सिंधी पंचायतें शामिल हैं। सांई टेहूराम दरबार (काला महल) की तरफ से झांकियां प्रदान की जाएंगी।
एक अप्रैल को शोभायात्रा निकलेगी। मोहल्ला पंचायतों की झांकियां विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए घटिया (ताज प्रेस क्लब) पर पहुंचेंगी। यहां सम्मिलित शोभायात्रा निकलेगी जो हाथीघाट तक जाएगी। यहां बहराणा ज्योतियों का विसर्जन यमुना में होगा।
बैठक में मोहल्ला पंचायतों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने तरीके से सहयोग का निर्णय किया। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी और सांई गुरुमुख दास ने भगवान झूलेलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। बैठक में झूलेलाल मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, परमानंद आतवानी, जयरामदास होतचंदानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जगदीश डोडानी, लक्ष्मण गोकलानी, भजन लाल, अशोक पारवानी, राजकुमार, नानकचंद्र, नरेश बत्रा, भारत, शंकर, अशोक कोडवानी, नंदू भाई आदि मौजूद रहे।