आगरा। उत्तराखंड के दिनेशपुर में आयोजित 12वीं सीनियर राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला तमिलनाडु की महिला टीम से होगा। 4वी सीनियर मिश्रित राष्ट्रीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टारगेटबॉल टीम फाइनल में पहुंच गई है ।फाइनल में उसका सामना तमिलनाडु की मजबूत टीम से होगा। टीम के सभी खिलाड़ी विजेता बनने के लिए बहुत ही मेहनत कर रहे है। टीम के कोच एम डी अहमद खान एवं तरुण चतुर्वेदी और मैनेजर जीनत अली है।
उत्तर प्रदेश टारगेटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव सोई, जिला क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आगरा संजय शर्मा, उत्तर प्रदेश के महासचिव दिलीप शर्मा, संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, अमिताभ गौतम ,संघ के संयुक्त सचिव प्रतीक मौर्य, हरदीप सिंह हीरा, धीरज मदान, बहादुर शर्मा मुनबर खान , के पी सिंह, अमिताभ गौतम, संजय नेहरू आदि ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ओर फाइनल जीतकर विजेता होने के की कामना की है।
