भजन सम्राट अनुप जलोटा का मिशन 500, नई आवाज़ों को मिलेगा मंच

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग) : पद्मश्री से सम्मानित भजन सम्राट अनुप जलोटा ने अपने नए संगीत लेबल @officialanupjalota की शुरुआत यूट्यूब पर की है। इस पहल का उद्देश्य भक्ति संगीत की दुनिया में 500 नई आवाज़ों को अवसर और मार्गदर्शन देना है। लेबल की शुरुआत “मेरे कृष्ण” गीत की रिलीज़ के साथ हुई, जो अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है।

लॉन्च अवसर पर जलोटा जी ने भावुक होकर कहा, “पिछले 63 वर्षों से मैं गा रहा हूँ और अब तक 7 से 8 हज़ार लाइव कॉन्सर्ट पूरे कर चुका हूँ। मेरे श्रोताओं, सनातन धर्म और भारत ने मुझे मेरी कल्पना से कहीं अधिक दिया है।”

उन्होंने आगे बताया, “अब जीवन के इस नए पड़ाव पर मेरा लक्ष्य है 500 आध्यात्मिक गायकों को प्रशिक्षित करना, जो भारत की संस्कृति और भक्ति की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे। यह लेबल सिर्फ़ एक मंच नहीं, बल्कि एक परिवार होगा, जहाँ समर्पित आवाज़ों को चमकने और भक्ति की लौ को पीढ़ी दर पीढ़ी जीवित रखने का अवसर मिलेगा।”

गायिका करिश्मा बच्छाव ने इसे अपने जीवन का अनमोल अनुभव बताते हुए कहा कि मिशन 500 तक पहुँचना अनुप जी की कृपा और मार्गदर्शन से संभव हुआ। दो साल के कठोर अभ्यास ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।

वीडियो डायरेक्टर अजय जैन और संजुक्ता जैन ने बताया कि करिश्मा की यात्रा बेहद प्रेरणादायी रही। अनुप जी की शिष्या होने के नाते उन्होंने कठिन मेहनत से अपनी प्रतिभा साबित की। उन्होंने कहा – “असम में वृंदावन जैसे पवित्र स्थल पर शूटिंग करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी।”

महाराष्ट्र के विधायक संतोष सांबरे ने कहा कि अनुप जलोटा जी का यह प्रयास हिंदुस्तानी संस्कृति और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार की दिशा में सराहनीय कदम है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार से हर संभव सहयोग मिलेगा।

गीतकार विनय विश्वकर्मा और संगीतकार रोहित सिंहा ने बताया कि “मेरे कृष्ण” की रचना में गहरी मेहनत और समर्पण शामिल है। उनके अनुसार, मिशन 500 का हिस्सा बनना और विश्वभर के कलाकारों के साथ काम करना एक अद्भुत अवसर है।

यह पहल सिर्फ़ एक संगीत लेबल नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जिसका उद्देश्य है 500 नए भजन गायकों को सामने लाना और भारत के भक्ति संगीत को वैश्विक मंच तक पहुँचाना।

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *