आगरा में विकास और कानून-व्यवस्था की बड़ी समीक्षा: प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने दिए कड़े निर्देश, राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि रखने की अपील

स्थानीय समाचार

आगरा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की व्यापक समीक्षा बैठक नवीन सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। बैठक से पहले मंत्री ने खंदौली–यमुना एक्सप्रेसवे से शुरू हुई सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित पदयात्रा में सहभागिता की। पदयात्रा सेमरा रामलीला ग्राउंड में जाकर समाप्त हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता सहित हजारों लोग शामिल हुए।

राष्ट्रीय हित सर्वोपरि—प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह

पदयात्रा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यह अभियान युवाओं में राष्ट्र के प्रति गौरव व एकता की भावना को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि 500 से अधिक रियासतों को एकजुट कर उन्होंने भारत के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई।

मंत्री ने अपील की कि सभी लोग व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दें और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के निर्माण में सहभागी बनें।

समीक्षा बैठक: लापरवाही पर कड़ी नाराजगी

समीक्षा बैठक में मंत्री ने विभागवार कार्यों की प्रगति जानी। पिछली बैठक के अनुपालन की जानकारी प्रस्तुत की गई।

राजस्व विभाग में धारा 24, 34 व 33 के तीन माह से अधिक लंबित मामलों पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिया कि अगली बैठक से पहले कोई भी वाद समय सीमा से पार न रहे, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

न्यायालयों में लंबित वादों पर एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष जोर

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश।

आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के 37,094 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से बनाए जाने का आदेश।

गौवंश संरक्षण और कृषि

जनपद में 28 नई गौशालाओं की वृद्धि और 5 वृहद गौसंरक्षण केंद्र निर्माणाधीन होने की जानकारी दी गई।

मंत्री ने सेक्स-सॉर्टेड सीमन को बढ़ावा देने तथा निराश्रित गौवंश के पूर्ण संरक्षण का निर्देश दिया।

बाजरा व धान खरीद की समीक्षा के दौरान उन्होंने लघु और सीमांत किसानों की उपज की शत-प्रतिशत खरीद सुनिश्चित करने और मंडियों में सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।

आवास योजना व शिक्षा विभाग की समीक्षा

प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सेकेंड लेवल वेरिफिकेशन अंतिम चरण में है।

पात्र–अपात्र की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश।

शिक्षा विभाग में आरटीई के तहत प्रवेश न देने और निजी प्रकाशकों की किताबें थोपने पर सख्त नाराजगी। मंत्री ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

सड़कों की स्थिति पर सख्त निर्देश

मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के जीर्ण–शीर्ण मार्ग, मरम्मत कार्य, और नई सड़कों के प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। जिले को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी को स्पष्ट निर्देश जारी किए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया, विधायक रानी पक्षालिका सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, छोटेलाल वर्मा, डॉ. जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह, सीडीओ प्रतिभा सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *