एत्मादपुर के खेड़ी अड़ू में बनेगा मिनी स्टेडियम,  केंद्रीय खेल मंत्री ने प्रस्ताव पर सहर्ष सहमति दी – प्रो. बघेल

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा के सांसद ने केंद्रीय खेल मंत्री को सौंपा स्टेडियम का प्रस्ताव, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने राज्य सरकार से तैयार कराया प्रस्ताव

आगरा। अब एत्मादपुर और खंदौली क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अभ्यास और सुविधाओं के लिए इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा, जल्द ही खेड़ी अड़ू में एक स्टेडियम का निर्माण होगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख भाई मांडविया से मुलाकात की, जिस पर उन्होंने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी।

खिलाड़ियों की पौध होगी तैयार

आलू की खेती के लिए समूचे विश्व में पहचान रखने वाली एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र में अब खिलाड़ियों की पौध भी तैयार होगी, इसके लिए सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल और क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह पूरी शिद्दत के साथ जुटे थे, विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने यूपी सरकार से प्रस्ताव तैयार कराया।

10 करोड़ 30 लाख रुपए में बनकर तैयार होगा स्टेडियम

प्रदेश के प्रमुख सचिव मनीष चौहान ने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग को भेजे गए प्रस्ताव में पीएम की खेलो इंडिया मुहिम के तहत इस स्टेडियम के लिए दस करोड़ तीस लाख रुपए की धनराशि की माग की है, इस प्रस्ताव के साथ केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने दिल्ली में केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर उन्हें ये प्रस्ताव सौंपा।

केंद्रीय खेल मंत्री ने स्टेडियम के लिए धनराशि रिलीज करने का दिया आश्वासन

केंद्रीय मंत्री खेल मंत्री ने आगरा के सांसद की इस मांग पर अपनी सहर्ष स्वीकृति की मुहर लगाते हुए जल्द ही ये धन रिलीज करने का आश्वासन दिया। इस मिनी स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के युवाओं को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी

अत्यधिक खेल सुविधाओं से सुसज्जित होगा मिनी स्टेडियम

10 करोड रुपए से अधिक रुपए की धनराशि में तैयार होने वाला यह मिनी स्टेडियम एथेलेटिक्स से लेकर भारत में प्रचलित हर खेल सुविधा से सुसज्जित होगा, विशेष तौर पर 400 मीटर का ट्रैक बनकर तैयार हो सकेगा, जिससे इस क्षेत्र से वे खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे जो भारत के लिए एशियाड, राष्ट्रमंडल और ओलंपिक में पदक जीत भारत का नाम दुनियां में रोशन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *