सदस्य, राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग 3 फरवरी को कलक्ट्रेट में बैठक लेंगे

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा ,2 फरवरी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  यशवर्धन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. चोब सिंह वर्मा,  सदस्य, उ0प्र0 राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा दिनांक 03.फरवरी को अपरान्ह 03 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी (स्था0नि0), आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के मध्य बैठक आहूत की गयी है। जिसमें सदस्य महोदय द्वारा वर्ष 2006, 2012 एवं 2017 में सम्पन्न हुये शहरी निकाय चुनावों में निर्वाचित हुये अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या निकायवार व चुनाववार तथा जनपदवार एवं निकायवार वर्ष 2017 व 2022 के रैपिड सर्वे की समीक्षा की जायेगी।उक्त समीक्षा के उपरान्त आमजन एवं अन्य कोई संगठन यदि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के सम्बन्ध में सदस्य के समक्ष कोई प्रत्यावेदन आदि प्रस्तुत करना चाहे तो वह तद्दिनांक को अपरान्ह 04 से 05 बजे के मध्य कलक्ट्रेट सभागार में प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *