आगरा, 4 जून। इनर रिंग रोड लैंड पार्सल इंटर चेंज तृतीय फेस के किसानों की एडीए और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक पांच जून को अपराह्न चार बजे जिला मुख्यालय पर होगी। यह जानकारी देते हुए किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा है कि किसानों की जमीन वापस करो नहीं की गयी तो आंदोलन तेज होगा।