मीट एट आगरा बना 18 हज़ार करोड़ के कारोबारी बुनियाद का गवाह, 18233 विजिटर्स ने फुटवियर उद्योग के समागम में सहभागिता से ऐतिहासिक बना तीन दिवसीय फेयर

Business

– आखरी दिन एग्जीबिटर्स की विदाई के बीच सामने आये कारोबार के उत्साहजनक आंकड़े

आगरा। आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्टर्स चैम्बर्स (एफमेक) द्वारा आगरा ट्रेड सेंटर में आयोजित ‘मीट एट आगरा’ के 16वें संस्करण का अंतिम दिन रविवार को कई मायनों में खास रहा। फेयर के दौरान प्रस्तुत आंकड़ों ने जूता उद्योग के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत दिए।

एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस वर्ष ‘मीट एट आगरा’ के तीनों दिनों में कुल 19,144 विजिटर्स ने शिरकत की। इनमें 5,187 रजिस्टर्ड बिजनेस विजिटर्स थे। इसके अलावा, बिजनेस मैनेजमेंट के 3,740 छात्र भी फेयर में शामिल हुए, जिन्होंने जूता उद्योग की बारीकियों को समझा और इसे भविष्य में एक संभावित उद्यम के रूप में देखा। जहां तक संभावित कारोबार का सवाल है, इस फेयर में लगभग 18,000 करोड़ रुपये के व्यापार की नींव रखी गई, जो हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है। एफमेक अध्यक्ष ने कहा कि फेयर ने अपने उद्देश्यों को पहले की तरह पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूरा किया है।

नेशनल चेंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि आगरा के औद्योगिक विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल आगरा के जूता उद्योग को बढ़ावा देते हैं, बल्कि स्थानीय उद्यमियों और उद्योग से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर भी प्रदान करते हैं। एफमेक का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है, क्योंकि यह आगरा के उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के साथ-साथ देश-विदेश में इसकी एक मजबूत पहचान स्थापित कर रहा है। इस प्रकार के आयोजन औद्योगिक विकास के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और भविष्य में भी आगरा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अगले वर्ष के “मीट एट आगरा” आयोजन की तिथियों की घोषणा

ऑर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन गोपाल गुप्ता ने अगले वर्ष के “मीट एट आगरा” फेयर की तिथियों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एग्जीबिटर्स के बीच एक सर्वेक्षण किया गया, जिसके आधार पर 2024 के इस प्रमुख व्यापारिक आयोजन के लिए तिथियाँ 7, 8 और 9 नवंबर निर्धारित की गई हैं।

दुनिया भर के व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है

एफमेक के कन्वीनर कैप्टन ए.एस. राणा ने इस अवसर पर कहा कि “मीट एट आगरा” फेयर केवल आगरा के लिए ही नहीं, बल्कि देश और दुनिया भर के व्यापारियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है। इस फेयर में लेदर, फुटवियर कंपोनेंट्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी होती है, जिसमें विभिन्न देशों के कारोबारी भाग लेते हैं।

उन्होंने बताया कि फेयर की तिथियों को अंतिम रूप देने से पहले, उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे अन्य देशों में आयोजित होने वाले प्रमुख व्यापारिक आयोजनों की तिथियों को ध्यान में रखें ताकि दुनिया भर से अधिक से अधिक कारोबारी इस फेयर में भाग ले सकें और यह आयोजन वैश्विक व्यापार के लिए एक प्रमुख प्लेटफॉर्म बन सके।

आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके नय्यर ने कहा कि यह फेयर केवल जूता उद्योग को नहीं, बल्कि अन्य उद्योगों को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से औद्योगिक क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन होता है और व्यापारिक संभावनाओं का विस्तार होता है। नय्यर ने इस बात पर जोर दिया कि आगरा के विकास और आर्थिक उन्नति के लिए विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों को मिलकर सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है। अगर सभी उद्योग और व्यवसाय एकजुट होकर इस दिशा में काम करें तो इससे पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास संभव है, जिससे विभिन्न सेक्टरों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

आस्मा के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली ने कहा कि “मीट एट आगरा” हर साल भारतीय उद्योगों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने का एक अहम अवसर बन चुका है। यह आयोजन आगरा ही नहीं दुनियां भर के फुटवियर उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यावसायिक मंच साबित हो रहा है, जहां विभिन्न देशों के व्यापारी और उद्यमी नए व्यापारिक संबंध स्थापित करने के लिए एकत्र होते हैं।

“मीट एट आगरा” भारतीय उद्योगों के लिए वैश्विक मंच बन चुका है

ओपिंदर सिंह लवली

आगरा शूज़ मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (आस्मा) के अध्यक्ष ओपिंदर सिंह लवली ने “मीट एट आगरा” फेयर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन हर साल भारतीय उद्योगों को वैश्विक बाजार में पहचान दिलाने का एक अहम अवसर बन चुका है। उन्होंने कहा कि “मीट एट आगरा” न केवल आगरा, बल्कि दुनिया भर के फुटवियर उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक मंच साबित हो रहा है। इस फेयर में विभिन्न देशों के व्यापारी और उद्यमी एकत्र होते हैं, जो नए व्यापारिक संबंध स्थापित करने और अपने नेटवर्क को विस्तार देने के लिए इस मंच का लाभ उठाते हैं।

फुटवियर उद्योग के लिए वैश्विक अवसर

एफमेक के प्रदीप वासन ने इस बात को रेखांकित किया कि “मीट एट आगरा” फेयर भारतीय फुटवियर उद्योग को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। इस फेयर के माध्यम से भारतीय निर्माता और व्यापारी वैश्विक खरीदारों से संपर्क कर अपनी उत्पादों का प्रदर्शन करते हैं, जिससे व्यापार के नए अवसर पैदा होते हैं और उद्योग का विकास होता है।

लेदर, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स ओर मशीनरी में बेस्ट प्रजेंटेशन के लिए दिया अवार्ड

लेदर, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और मशीनरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चार एग्जीबिटर्स को फेयर के अंतिम दिन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर और नेशनल चेंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता द्वारा प्रदान किए गए।

इनको मिला अवार्ड :

लेदर प्रोडक्ट्स कैटेगरी – कपिल मगन (अमर नाथ एंड संस)
इनोवेटिव कम्पोनेंट्स कैटेगरी – विवेक कुमार (इंटरकॉम एसकेआई मैन्युफैक्चरिंग)
इनोवेटिव मशीनरी कैटेगरी – कपिल धवन (पायनियर टेक)
इनोवेटिव प्रोडक्ट्स कैटेगरी – सुनील गुप्ता (संदीप रबर इंडस्ट्रीज)
इन सभी विजेताओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

शाम तक आते रहे विजिटर्स

दूसरे अंतिम दिन सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार विज़िटर्स का आना जारी रहा, न सिर्फ फैक्ट्री ऑनर्स ने इस आयोजन में सिरकत की वल्कि भविष्य की उद्यमियों ने भी इस एग्जिविशन में हिस्सा लिया। ऐसा लग रहा था इस आयोजन में सहभागिता के मौके को इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी कारोबारी चूकना नहीं चाहता था।

आकड़े जो आये सामने

कुल एग्जीबिटर्स -200
विजिटर्स की सहभगिता – 19144
रजिस्टर्ड बिजिनेस विजिटर्स – 5187
भविष्य के उद्यमी – 3740
कुल संभावित कारोबार लगभग – 18 हजार करोड़ रूपये

मुख्य रूप से हुए शामिल

इस दौरान एफमेक के कुलदीप गुजराल, सीएलई के सहायक निदेशक आरके शुक्ला आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

पूरन डावर, अध्यक्ष एफमेक

यह सच है कि सरकार निर्यात के जिस लक्ष्य को लेकर चल रही रही है आज उसे भारत महज अचीव ही नहीं हुआ बल्कि इसको इंडस्ट्री ने कई गुना आगे बढ़ाते हुए खुद को वर्ल्ड लीडर सावित करने का प्रयास किया है ज्ञात हो कि इस तीन दिवसीय एग्जीबिशन में लगभग 18 हजार करोड़ के कारोबार की बुनियाद रखी गई जो निश्चित रूप से तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था की ओर इशारा है।

गोपाल गुप्ता, उपाध्यक्ष, एफमेक

दुनिया के बाजार में मजबूती के साथ खड़े होने दिया हौसला
इस आयोजन में वास्तविक वायर-सेलर का समागम देखने को मिला,मीट एट आगरा फुटवियर कम्पोनेंट्स इंडस्ट्री के लिए की गई पहल है अपने ऐतिहासिक सफलता के पड़ाव पर है। यह आयोजन न सिर्फ लोगों को उद्योग लगाने के अवसर देकर गया वल्कि नवनीतम तकनीक से उनको अपडेट करके उनको दुनिया के बाजार में मजबूती के साथ खड़े होने का हौसला देकर गया है

कैप्टन एएस राणा, कन्वीनर, एफमेक

यह सच है कि ऐसे आयोजन में सीधेतौर पर खरीददारी नहीं होती है लेकिन कारोबारी अनुबंध एक बड़ी फिगर को जरूर सामने ला रहे हैं, हम उत्साहित हैं कि मीट एट आगरा में दो दिनों में लगभग 20 हजार करोड़ के कारोबार की बुनियाद रखी गई जो निश्चित रूप से तेजी से भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था रफ़्तार की ओर इशारा है।

आरके नय्यर, अध्यक्ष, आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन

इस प्रकार के आयोजन कारोबार को देते हैं नया बूम
एक छत के निचे जिस प्रकार से देश और दुनिया की नवीनतम तकनीक से से खुद को जागरूक का अवसर मीट एट आगरा ने दिया है उसे कम्पोनेंट्स के साथ साथ फुटवियर इंडस्ट्री के लिए वरदान कह सकते हैं इस प्रकार की आयोजन कारोबार को नया बूम देने का काम करते हैं मुझे लगता है इस प्रकार की आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *