टेबिलटेनिस में एमडी जैन, राधाबल्लभ, रत्नमुनि और रामस्वरूप विजेता

SPORTS उत्तर प्रदेश उत्तराखंड स्थानीय समाचार

आगरा। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता बालक वर्ग के सब जूनियर वर्ग में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने और सीनियर वर्ग में राधाबल्लभ इंटर कॉलेज ने जीत हासिल की। वहीं बालिका वर्ग के सब जूनियर में रत्नमुनि गर्ल्स इंटर कॉलेज और सीनियर में रामस्वरूप सिंघल गर्ल्स इंटर कॉलेज की टीमें विजेता रहीं।प्रतियोगिता एकलव्य  स्टेडियम के टेबिल टेनिस हॉल में खेली गई। शुभारंभ राम स्वरूप सिंघल  इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. कुमुद ग्रोवर और हॉलमैन इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य जार्ज मैसी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालक वर्ग से सब जूनियर वर्ग के पहले मैच में एमडी जैन ने राधाबल्लभ को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में एमडी जैन ने हॉलमेन को 3-2 से हराकर खिताब जीता।सीनियर वर्ग के खिताबी मुकाबले में राधाबल्लभ ने एमडी जैन को 4-1 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में राम स्वरूप सिंघल  इंटर कॉलेज ने सेंट जोसेफ को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में रत्नमुनि जैन बालिका इंटर कॉलेज ने राम स्वरूप सिंघल  कॉलेज को 3-2 से हराकर फाइनल जीता। अंडर-19 बालिका वर्ग के पहले मैच में रत्नमुनि  ने सेंट जॉन्स गर्ल्स इंटर कॉलेज को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे मैच में राम स्वरूप  ने सेंट जोसेफ को शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल मैच में रत्न मुनि बालिका इंटर कॉलेज ने राम स्वरूप सिंघल बालिका इंटर कॉलेज को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
पुरस्कार वितरण डॉ. वाईपी सिंह, डॉ. अतुल जैन, डा.चतुर सिंह, डॉ. कुमुद गोवर, जार्ज मसीह, कुलदीप जैन, श्रीमती अरुण पाठक, जनपदीय कीड़ा सचिव डॉ. रीनेश मित्तल, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल और रविप्रकाश ने किया। निर्णायक सौरभ गुप्ता, गर्ग ऋषि शिवम और ऋषभ आदि रहे। इस दौरान पंकज कश्यप, राम अवध भदौरिया, सुनील मैसी, स्मृति श्रीवास्तव, पूनम सिंह, अर्चना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *