
आगरा।आज एमडी जैन इंटर कॉलेज के बास्केटबॉल मैदान पर माध्यमिक विद्यालयों की 69वीं जनपदीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलीय पर्यवेक्षक डॉ वर्षा जैन और एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
उद्घाटन मैच एमडी जैन इंटर कॉलेज और रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज के मध्य 17 वर्ष आयु वर्ग में खेला गया जिसमें एमडी जैन इंटर कॉलेज ने रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज को 22=10 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
अगला मैच 19 वर्ष आयु का नगर निगम इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें नगर निगम इंटर कॉलेज ने राजकीय इंटर कॉलेज को 23= 8 से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इसके बाद 14 वर्ष आयु का फाइनल मैच खेला गया जिसमें नगर निगम इंटर कॉलेज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को 24=8 से हराकर खिताब पर कब्जा किया नगर निगम की ओर से तनवीर ने 16 अंश ने छ अंक बनाए जबकि एमडी जैन इंटर कॉलेज की ओर से मयंक और हर्ष ने दो-दो अंक बनाए। जबकि अगले मैच में 17 वर्ष के फाइनल में मैच में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने नगर निगम इंटर कॉलेज को 42= 25 से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।इस मैच में एमडी जैन इंटर कॉलेज के कृष्णा ने 12 अंक , कृष्णा सिकरवार ने 10 अंक, विवेक ने चार अंक अतुल्य ने दो अंक बनाए ।नगर निगम की ओर से अभिषेक ने 6 अंक ,ध्रुव ने सात अंक ,और सुशील ने चार अंक बनाए ।अगला फाइनल 19 वर्ष में खेला गया जिसमें एमडी जैन इंटर कॉलेज ने नगर निगम इंटर कॉलेज को बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 30 =26 से हराकर खिताब जीता ।एमडी जैन की ओर से करण ने 15 अंक प्रशांत ने सात अंक समर्पित ने 8 अंक और नगर निगम की ओर से कबीर ने 6 ,कृष्णा 4 ,और देव ने 6 अंक बनाए । मैचों के निर्णायक आलोक,अवधेश, उदित, अभय और राहुल थे। विजेता टीमों को पुरस्कार जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह, रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अनिल वशिष्ठ ,रामस्वरूप गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर कुमुद ग्रोवर ,महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अतुल जैन, खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलदीप जैन ,एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी एल जैन ,पूर्व मंडलीय कीड़ा सचिव वीरेंद्र वर्मा ने मेडल ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। मंच का संचालन डॉक्टर रीनेश मित्तल ने किया इस अवसर पर बिजेंद्र भारद्वाज, दिग्विजय सिंह,योगेंद्र पाल सिंह राहुल चौधरी ,शिवम शुक्ला, शैलेंद्र पांडे , उमेश , रुपेश अग्रवाल, अभिषेक आदि उपस्थित थे।
