आगरा, 29 जुलाई।आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में माध्यमिक विद्यालय की बैडमिंटन बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसमें कुल 12 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग़ किया। मुख्य रूप से एम डी जैन ,रतन मुनि जैन ,राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज ,राजकीय हाई स्कूल जऊपुरा ,राजकीय हाई स्कूल जयनगर ,आरबीएस इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल बल्हारा ,आदि प्रमुख रहे।
14 वर्ष फाइनल में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने राजकीय इंटर कॉलेज को 3=2से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम की ओर से अनमोल और हर्ष का खेल बेहतरीन रहा ।17 वर्ष बालक में एम डी जैन इंटर कॉलेज ने आरबीएस को सेमीफाइनल्स में हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।जबकि राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज ने रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज को 2=0 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
19 वर्ष बालक में रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज राजकीय हाई स्कूल जयनगर और सेमीफाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि दूसरी ओर एम डी जैन इंटर कॉलेज ने राजकीय हाई स्कूल बल्हारा और राजकीय हाई स्कूल जऊपुरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने रतनमुनि जैन इंटर कॉलेज को दो शून्य से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया। विजेता टीम की ओर से एकलव्य और मोहित का खेल बहुत शानदार रहा निर्णयको की भूमिका प्रदीप ,आरिफ, विवेक, सौरव गुप्ता ,अरुण कुमार यादव, और सौरभ सिंह ने निभाई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार और जनपदीय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया जबकि पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा श्री बीपी सिंह एवं रतन मुनि जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल वशिष्ठ ने विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर किया।इस अवसर पर संजय नेहरू,शहतोष गौतम, नवीन वशिष्ठ ।विजेंद्र भारद्वाज, उपमा सिंह ,सुनीता अग्रवाल, त्यागी जी हिमांशु शर्मा, जनार्दन राणा आदि उपस्थित थे । टीमों का चयन किया गया है जो कि मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करेगी। संचालन के पी सिंह ने किया।
