आगरा, 11 जनवरी। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 13 जनवरी को पूर्वाह्न 11.45 बजे खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां से कार द्वारा ग्राम बरौली कटारा जाएंगे। जहां पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात ग्राम चौपाल लगेगी। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह करेंगे।दो बजे कार द्वारा फिरोजाबाद जाएंगे, वहां से शाम को खेरिया हवाई अड्डे से वापस लखनऊ लौट जाएंगे।