आगरा/मथुरा: जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर ब्रज में होने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव 2025 को लेकर मण्डल आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार सिंह जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली जिसमें डीआईजी आगरा जोन श्री शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा जिलाधिकारी श्री सी पी सिंह, एसएसपी श्री श्लोक कुमार, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री एस बी सिंह, नगर आयुक्त श्री जगप्रकाश, एसपी ट्रैफिक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी तेजी से चल रही है। 15, 16 और 17 अगस्त को ब्रज में जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पांच बड़े और 21 छोटे मंच तैयार किया जा रहे हैं जिसमें प्रसिद्ध कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।
ब्रज को सजाने हेतु की जाने वाली सजावट, बिजली आदि के टेंडर कल निकल जा रहे हैं। शहर में प्रवेश हेतु 6 प्रमुख प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। 16 अगस्त को शोभायात्रा निकाली जाएगी। पाञ्चजन्य सभागार में भी सांस्कृतिक आयोजन होंगे। 5100 दीपों की दीपमाला सजाई जाएगी।
आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन और बरसाना में अवस्थापना निधि तथा ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत जितने भी विकास कार्य प्रगतिमान है, उन्हें 15 अगस्त से पहले पूरा किया जाए अन्यथा ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। पूरे शहर को आकर्षक ढंग से सजाया जाए, मा. मुख्यमंत्री संभावित यात्रा मार्ग पर भी जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहें यह सुनिश्चित किया जाए।
नगर आयुक्त महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि मथुरा वृंदावन में सभी प्रमुख मार्ग प्रमुख चौराहों पर आकर्षक लाइटिंग, तीन प्रमुख जगहों पर फसाड लाइटिंग सजावट की जा रही है। चार बड़े प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे। वाहनों की पार्किंग हेतु 45 पार्किंग स्थलों में व्यवस्था की जाएगी। समुचित सफाई हेतु 1025 सफाई कर्मियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जाएगी। श्रद्धालियों की सुविधा हेतु बोतल बंद पानी तथा जगह-जगह पानी की टैंकर और 80 मोबाइल टॉयलेट रखे जाएंगे। व्यवस्था बनाए रखने में एनजीओ और वॉलिंटियर का भी सहयोग लिया जाएगा।
अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि 15 अगस्त के कारण वीकेंड में अत्यधिक भीड़ आने की संभावना है इसलिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो, जहां बैरिकेडिंग करने की आवश्यकता है कराई जाए, भंडारे स्थल पर समुचित सफाई हेतु बड़े डस्टबिन और सफाई कर्मी की तैनाती की जाए। बारिश में कहीं भी जलभराव नहीं होना चाहिए, अगर होता है तो तत्काल उसका निदान किया जाए। पार्किंग स्थल पर भी जलभराव ना हो, जगह-जगह पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएं।
विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सभी ट्रांसफार्मर पॉइंट के आसपास बैरिकेडिंग की जाए। विद्युत लाइनों को ठीक कर लिया जाए। कहीं भी लाइन लॉस या विद्युत कट जाने की घटना नहीं होनी चाहिए। निर्बाध विद्युत की आपूर्ति होती रहे यह सुनिश्चित किया जाए। प्राइमरी के अलावा सेकेंडरी सोर्स पॉइंट पर भी टीम तैनात रहे और कंट्रोल रूम से विद्युत टीम अपने कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करती रहे। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त एवं गड्ढा युक्त सड़कों का जीर्णोद्धार किया जाए।
सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि आकस्मिक चिकित्सा सुविधा के दृष्टिगत लगभग 7 अस्थाई स्वास्थ्य शिविर बनाए जा रहे हैं जिसमें चिकित्सक की टीम और एंबुलेंस मौजूद रहेगी। आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि कृष्ण जन्म भूमि संस्थान, श्री बांके बिहारी मंदिर और सभी पर्यटक सुविधा केंद्र में भी चिकित्सा टीम तैनात रहे और सभी जगह पर स्ट्रेचर की भी सुविधा होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कंट्रोल रूम में मौजूद रहेगी जो अपने टीम से जुड़ी रहेगी। आकस्मिक स्थिति में पुलिस के साथ सहयोग लेकर तत्काल मौके पर सहायता पहुंचाई जाए।
सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एसएसपी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि ज्यादा भीड़ आने की संभावना को लेकर अतिरिक्त फोर्स की मांग कर ली गई है। द्वारकाधीश मंदिर के महंत एवं जुलूस निकालने वाले लोगों के साथ बैठक कर आवश्यक तैयारी कर ली गई हैं। वही भीड़ नियंत्रण और ड्यूटी लगाए जाने को लेकर डीआईजी महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि जन्माष्टमी पर्व के दिन कृष्ण जन्म भूमि संस्थान में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रवेश द्वार से लेकर केशव मंदिर तक छोटे-छोटे कई होल्डिंग एरिया बनाए जाएं, मजबूत बैरिकेडिंग की जाए, लोगों को प्रवेश करने के अलावा निकास द्वार से भी श्रद्धालुयों को लगातार बाहर निकल जाने के हर संभव प्रयास किया जाए। वहीं वीआईपी एंट्री गेट से सिर्फ पास धारक वीआईपी को ही प्रवेश दिया जाए। इसके अलावा गोविंद नगर थाने से लेकर भगवान भवन के बीच में भी छोटे-छोटे होल्डिंग एरिया बनाए जाएं। इसी प्रकार श्री बिहारी जी मंदिर में मंगला आरती के समय केवल पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाए। आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि कृष्ण जन्मभूमि संस्थान में प्रवेश द्वार पर चेकिंग टीम की संख्या बढ़ाई जाए जिससे द्वार पर श्रद्धालुओं की भीड़ न लगे। कोई भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पॉइंट को ना छोड़े।
जिलाधिकारी महोदय ने संक्षिप्त में सभी विभागों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर की जा रही तैयारी एवं व्यवस्थाओं को आयुक्त महोदय के समक्ष रखा। उन्होंने अवगत कराया कि जिले में 13 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान जोर-जोर से चलाया जा रहा है। सभी प्रमुख मंदिरों को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से भी दीपावली की तरह अपने-अपने घरों में आकर्षक लाइटिंग से सजावट कराए जाने की अपील की जा रही है, श्री कृष्ण जन्मोत्सव की लाइव कवरेज की तैयारी कर ली गई है।
बैठक के अंत में आयुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि मथुरा वृंदावन के अलावा गोवर्धन और बरसाना में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाए। ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे। वाहनों की समुचित पार्किंग हेतु अस्थाई पार्किंग का भी सहारा लिया जाए।