संतोष कुमार सिंह, उदय शर्मा ने भी जीते स्वर्ण पदक, उत्तर प्रदेश की टीम को मिला ओवरऑल टीम चैम्पियनशिप का तीसरा स्थान
आगरा, 29 दिसंबर। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार राँची(झारखंड) के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम,खेलगाँव
में 27 से 29 दिसम्बर 2024 तक ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गई तृतीय भगवान बिरसा मुंडा राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक मास्टर पंकज शर्मा ने (आज प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन)
सीनियर वर्ग पूमसे ताइक्वान्डो की टीम पूमसे स्पर्धा में भी उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करते हुए लगातार शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
उनके साथ टीम पूमसे स्पर्धा में आगरा के ही संतोष कुमार सिंह, उदय शर्मा ने भी स्वर्ण पदक जीते,जबकि सुहानी श्रीवास्तव ने सीनियर बालिका पूमसे व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । उल्लेखनीय है कि मास्टर पंकज शर्मा ने कल पूमसे व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था । उत्तर प्रदेश की टीम को ओवरऑल टीम चैम्पियनशिप का तीसरा स्थान मिला।