मास्टर पंकज शर्मा राष्ट्रीय ताइक्वान्डो एडवांस फाइट टेक्निक्स कोर्स सेमिनार में उत्तर प्रदेश की ओर से करेंगे प्रतिभाग ।

Press Release उत्तर प्रदेश

सेमिनार में ईरान देश के ताइक्वांडो प्रशिक्षक अब्बास शेखी देंगे प्रशिक्षण 

आगरा, 16 अप्रैल। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार झारखंड प्रदेश के राँची(नामकुम ) शहर के आरके आनंद लॉन बॉल इंडोर हॉल में “ताइक्वान्डो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया” द्वारा
07 से 10 मई 2025 तक “तृतीय राष्ट्रीय ताइक्वान्डो एडवांस फाइट टेक्निकस कोर्स सेमिनार” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आगरा ताइक्वांडो के 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक,इंटरनेशनल ताइक्वांडो कोच एवं इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
उक्त तृतीय राष्ट्रीय सेमिनार में ईरान देश के ताइक्वांडो फाइट प्रशिक्षक अब्बास शेखी वर्तमान में विश्व पटल पर चल रही एडवांस ताइक्वांडो फाइटिंग तकनीक का विशेष एवं गहन प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *