आगरा, 8 दिसंबर। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार राँची(झारखंड) के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम,खेलगाँव
में 27 से 29 दिसम्बर तक ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाली तृतीय भगवान बिरसा मुंडा राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता
जोकि सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिका फाइट एवं पूमसे स्पर्धा में खेली जाएगी में आगरा के अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक एवं दक्षिण कोरिया से 5वीं डान ब्लैक बैल्ट धारक मास्टर पंकज शर्मा सीनियर वर्ग पूमसे ताइक्वान्डो स्पर्धा में पूमसे की 2 स्पर्धाओं (व्यक्तिगत एवं टीम) में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे। जिसके लिए वह प्रातः एवं सायं कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि अक्तूबर माह में बरेली में हुई 31वीं उत्तर प्रदेश नार्थ ज़ोन ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में पूमसे व्यक्तिगत स्पर्धा में प्रतिभाग कर आगरा के लिए स्वर्ण पदक जीता था।