गोआ: शनिवार देर रात गोवा के एक नाइट क्लब में लगी भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। पुलिस को प्रारंभिक जांच में संदेह है कि हादसा सिलेंडर विस्फोट के कारण हुआ। उत्तरी गोवा के अर्पोरा इलाके में स्थित इस क्लब में जान गंवाने वालों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं, जबकि अधिकतर मृतक नाइट क्लब के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया एक्स पर पुष्टि की कि हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हैं। पीटीआई के अनुसार, उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकांश रसोई कर्मचारी थे और तीन महिलाएँ भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “अर्पोरा में हुई त्रासदी बेहद दुखद है। मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता दे रही है।”
पीएमओ ने राहत राशि का ऐलान किया है मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
आधी रात को कैसे हुआ हादसा?
गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि शनिवार को आधी रात 12:04 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं, आग पर काबू पाया गया और शव बरामद कर लिए गए।
डीजीपी ने कहा, “ज्यादातर शव किचन एरिया में मिले हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी।”
एक सुरक्षा गार्ड संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना रात 11 से 12 बजे के बीच की है। अचानक आग भड़क उठी। उन्होंने कहा कि क्लब में उस समय डीजे और डांसरों के आने की तैयारी चल रही थी और भीड़ जुटने वाली थी।
पास के एक रेस्तरां में तैनात सुरक्षाकर्मी ने एएनआई को बताया कि उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी, जैसे टायर फटा हो। बाद में पता चला कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। वह पिछले 8-9 वर्षों से यहां सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत हैं।
मृतकों की पहचान और जांच
डीजीपी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला कि मरने वालों में अधिकतर रेस्तरां स्टाफ थे। कुछ पर्यटकों के भी शामिल होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि सभी छह घायल स्थिर हैं और बेहतर इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तीन लोगों की मौत जलने से हुई, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से।
बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने दावा किया कि अधिकतर मृतक वे स्थानीय लोग थे जो क्लब के बेसमेंट में काम कर रहे थे।
अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और अन्य मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
गृह मंत्री अमित शाह का बयान
गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “अर्पोरा में आग की दुर्घटना बेहद दुखद है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।”
फायर सेफ्टी पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद गोवा के नाइट क्लबों में फायर सेफ्टी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। माइकल लोबो ने कहा कि प्रदेश के सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट कराया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “पर्यटक गोवा को सुरक्षित मानते हैं। ऐसे हादसे बेहद परेशान करने वाले हैं। कर्मचारियों और पर्यटकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”
