शहीद अग्निवीरों को भी मिलेगी पेंशन व अन्य सुविधाएं, संसदीय समिति ने की सिफारिश

National

अब कर्तव्यपथ पर शहीद होने वाले अग्निवीरों को भी पेंशन और अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं। संसदीय समिति ने सैनिकों की तरह ही सभी अग्निवीरों को यह सुविधा देने की सिफारिश की है। अभी कोई होता है तो उसे सामान्य सैनिक की तरह पेंशन या फिर अन्य सुविधा लाभ नहीं दिए जाने का प्रावधान है। इसके साथ ही समिति ने सैनिकों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को भी 10 लाख रुपए किए जाने की सिफारिश की है। यह सिफारिश सभी वर्गो के लिए की गई है। समिति ने कहा है कि इसकी न्यूनतम राशि 35 और अधिकतम राशि 55 लाख रुपए होनी चाहिए।

क्या है अग्निवीर योजना?

रक्षा मंत्रालय ने जून 2022 में अग्निपथ सेवा (Agniveer Scheme) की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत तीनों सेनाओं में चार साल के लिए शामिल किया जा रहा था। रक्षा मंत्रालय का मकसद था कि सेना को युवा करना है। इसे में 17 से 21 साल के युवाओं को इसमें भर्ती किया जा रहा है। इसमें से मानक पर खरा उतरने वाले 25 फीसदी युवाओं को सेना में स्थाई रूप से रखा जा रहा है।

अभी इतनी मिलती है अनुग्रह राशि

हादसा, आतंकी हिंसा, असामाजिक तत्व के हमले में जान गवाने पर 25 लाख रुपए
सीमा, आतंकी या समुद्री लुटेरों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले पर 35 लाख रुपए
युद्ध में बलिदान होने वाले सैनिकों को 45 लाख रुपए

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *