
आगरा, 25 अक्टूबर। माध्यमिक शिक्षा विभाग,आगरा द्वारा शहीद स्मारक से संजय प्लेस पुलिस चौकी,सेंट पीटर्स कॉलेज तिराहे से होते हुए एम डी जैन इं का,हरीपर्वत तक समाज को नशे के विरुद्ध जन जागरण करने के उद्देश्य से “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” नामक रैली कर मार्च निकाला गया l रैली में शराब की दावत मौत की दावत,नशा नहीं ख़ुशी अपनाइए, आत्मनाश के दो ही पथ हैं पीना और पिलाना,शराब जुर्म की माँ है,स्टॉप अल्कोहल,बाप शराब पियेंगे बच्चे भूखे मरेंगे आदि नारे लगाए जा रहे थे।
रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि माननीय अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री)उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ.देवेन्द्र शर्मा द्वारा
रवाना किया गया l रवाना करने से पूर्व मंत्री द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रैली में एम .डी .जैन इं. का,हरीपर्वत,राजकीय इं का,शाहगंज के एन सी सी के कैडेट,क्वीन विक्टोरिया क इंका,हरीपर्वत,खालसा इं का,प्रतापपुरा, आरबीएस,इंका,खंदारी, स्वामी बाग़ हायर सेकेंड्री स्कूल, दयालबाग़,सेंट जॉन्स कइंका,एम जी रोड,मुरारी लाल खत्री कइंका,बाग मुजफ्फर ख़ान,आँगनवाड़ी कार्यकर्ता आगरा शहर,बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षिकाएं,
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम,हॉस्टल प्रशिक्षु (टेबल टेनिस,जिमनास्टिक,
कबड्डी खिलाड़ी) सहित 2000 से अधिक ने रेली में बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
सिटी मजिस्ट्रेट वेदपाल सिंह चौहान के अलावा श्रुति शुक्ला उपनिदेशक महिला कल्याण, ज़िला विद्यालय निरीक्षक,आगरा मानवेन्द्र सिंह, ज़िला विद्यालय निरीक्षक (बालिका शिक्षा) विश्व प्रताप सिंह,बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह,प्रभारी आर एस ओ सविता श्रीवास्तव,कार्यक्रम नोडल अधिकारी, डॉ अनिल वशिष्ठ,डॉ जी एल जैन,डा.चतुर सिंह,विवेक वीरसिंह, राघवेंद्र सिंह,डॉ अवधेश गहलौत, अनिल कुमार,रीनेश मित्तल,मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा, डॉ.निखिल जैन, संजय नेहरू,केपीसिंह यादव,विदुषी सिंह,संदीप परिहार, गोविंद सिंह,शाहतोष गौतम, राम अवध भदौरिया,कौशलेश पांडेय,धर्मवीर सिंह, ब्रजेश कुमार,सोबरन सिंह,पंकज कश्यप, सौरभ सिंह,रजनेश शर्मा, अमित शर्मा,सुरेंद्र कुमार,अवधेश यादव, लता चौहान,शिखा झिंगरन,कविता झिंगरन व अवनीश मलिक आदि ने भी प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अंत में एम डी जैन इं का पर मुख्य अतिथि डॉ देवेंद्र शर्मा ने सभी को नशा से मुक्ति की शपथ दिलाई। संचालन डॉ तरुण शर्मा व रीनेश मित्तल द्वारा किया गया।
