नगर निगम ने कराई मुनादी, नगर निगम प्रशासन ने लिया पुलिस पत्र का संज्ञान
आगरा। देवरी रोड, मधु नगर और डिफेंस स्टेट इलाके में हर मंगलवार को लगने वाला पारंपरिक मंगल बाजार इस बार नहीं लगेगा। नगर निगम प्रशासन ने पुलिस विभाग से प्राप्त पत्र का संज्ञान लेते हुए बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम टीम ने क्षेत्र में मुनादी कराकर स्थानीय लोगों और दुकानदारों को जानकारी दे दी।
गौरतलब है कि यह बाजार वर्षों से इलाके में लगता आ रहा है और स्थानीय लोग इसे गरीबों का बाजार भी कहते हैं। हजारों की संख्या में खरीदार यहाँ पहुँचते हैं और सस्ते दामों पर आवश्यक वस्तुएँ खरीदते हैं। मंगलवार को यहाँ काफी चहल-पहल और भीड़भाड़ रहती है।
लेकिन इस सप्ताह विशेष परिस्थितियों के चलते बाजार का आयोजन नहीं होगा। दरअसल, मंगलवार को साईं शोभा यात्रा का आयोजन होना है। प्रशासन ने यात्रा की व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को देखते हुए यह कदम उठाया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय केवल इस मंगलवार के लिए है। इसके बाद आगामी सप्ताहों में बाजार पूर्व की तरह ही लगाया जाएगा। प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों से सहयोग और धैर्य की अपील की है।
