आगरा। देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं, आजादी की लड़ाई में अन्य लोगों के साथ ही पत्रकारों और वकीलों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। समाज के लिए पत्रकार महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। पत्रकार शासन-प्रशासन के काम-काज की अनवरत समीक्षा करते हुए सचेतक की भूमिका निभाते रहे हैं।
यह विचार कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने ताज प्रेस क्लब में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आजादी का जश्न मनाते हुए हम आज एक ऐसे भारत में रह रहे हैं, जो अधिकांश मामलों में आज आत्मनिर्भर हो चुका है। गुजरे दौर में ऐसी स्थितियां नहीं थी। देश की इस तरक्की में हम सभी का हाथ रहा है। विकास मे योगदान देने वालों में पत्रकार भी शामिल रहे हैं।
मंडलायुक्त ने कहा कि प्रेस क्लब में काफी बेहतर और सराहनीय कार्य हुए हैं। परंपरा के अनुसार ध्वजारोहण का कार्यक्रम तो यहां किया ही गया, साथ ही वृक्षारोपण का जो कार्यक्रम रखा गया, वह निःसंदेह सराहनीय है और एक अलग संदेश देता है।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह चौथा स्तंभ हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी ज्यादा है कि वह देश को प्रदेश को और जिले और शहर को एक दिशा देने के लिए सकारात्मक पत्रकारिता कर मिसाल पेश करें। उन्होंने न्यूटन के नियम का उल्लेख करते हुए कहा कि जो जहां है वह वहां इस स्थिति में रहेगा, जब तक की उसमें कोई फोर्स ना लगाया जाए। पत्रकारों की इसमें अहम भूमिका है। वह अपना फोर्स लगाकर समाज को और देश को एक नई दिशा दे सकते हैं।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि पत्रकारिता चौथा स्तंभ है। उसके ऊपर काफी जिम्मेदारियां हैं। उन्हें समाज को एक नई दिशा देने के लिए सतत कार्य करते रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रेस क्लब की बेहतरी के लिए वह सहयोग करने से पीछे नहीं हटेंगे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शिवम कुमार ने कहा कि देश की आजादी में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। आज भी वह देश को एक नई दिशा देने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा कर रहे हैं। उन्होंने क्लब की बेहतरी के लिए कराये जा रहे कार्यों की सराहना की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि ताज प्रेस क्लब को ऊंचाइयों पर ले जाने का उनका संकल्प है। अभी तक 25 लाख रुपए से ताज प्रेस क्लब में निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं। 50 लाख रुपए और मंजूर कराए गए हैं। उसके बाद ताज प्रेस क्लब वर्तमान स्वरूप से भी बेहतर दिखाई देगा। भविष्य में अन्य रचनात्मक कार्यों के साथ-साथ पत्रकारों और उनके परिवार के लिए बेहतर कार्य कराए जाएंगे। साथ ही प्रेस क्लब को एक नई दिशा दी जाएगी।
अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सुनयन शर्मा ने की। महासचिव केपी सिंह, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, कार्यकारिणी सदस्य शरद शर्मा, राजेश शर्मा, जय सिंह, संदीप जैन, मनोज गोयल के अलावा पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ. महेश धाकड़, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, विनोद भारद्वाज, गिरिजा शंकर शर्मा, प्रो.हेमलता पाठक, हेमेंद्र चतुर्वेदी, शिव प्रकाश भार्गव, दिलीप सुराना, राजकुमार मीणा, सरन शर्मा, शीतल सिंह, आलोक द्विवेदी, शंकर देव तिवारी, राजेश दुबे, भुवनेश श्रोत्रिय, डॉ केएन मिश्रा, हरेश त्यागी, डॉ. बच्चन सिंह सिकरवार, रामनिवास शर्मा, असलम सलीमी, डॉ. सिराज कुरैशी, डॉ. अनिल दीक्षित, कुणाल जैन, संदीप महाजन, वीरेंद्र चौधरी आदि भी रहे।