मुंबई। सुबह मलाड की गलियों में जैसे ही रौनक बढ़ने लगी, मलाड मस्ती 2025 ने पूरे इलाके को मनोरंजन के एक भव्य कार्निवल में बदल दिया। धड़कते म्यूज़िक, सेलिब्रिटीज़ की मौजूदगी और हजारों लोगों के उत्साह ने मिलकर इस वार्षिक उत्सव को यादगार बना दिया। विधायक असलम शेख के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का यह नौवां वर्ष रहा, और इस बार यह पहले से कहीं अधिक भव्य, ग्लैमरस और ऊर्जा से भरपूर दिखाई दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत आगामी फिल्म “मस्ती 4” की स्टार कास्ट—रूही सिंह, श्रेया शर्मा और डांसिंग कॉप अमोल कांबले के मंच पर आगमन से हुई।
पूर्व मिस इंडिया रूही सिंह का ग्लैमर और करिश्मा, वहीं श्रेया शर्मा की चंचल अदाएं और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म के गानों पर दोनों अभिनेत्रियों की जोशीली प्रस्तुति ने मंच को मिनी कॉन्सर्ट में बदल दिया। दर्शक नाचते, गाते और पलों को कैमरे में कैद करते नजर आए।
रियलिटी शो फेम सना सुल्तान की एनर्जी भी कार्यक्रम की खास झलक रही। दर्शकों के बीच उतरकर दिए गए उनके डांस मूव्स ने माहौल को और भी जीवंत कर दिया।
इसके बाद मंच संभाला अमोल कांबले ने, जिनकी सिग्नेचर एनर्जी ने पूरे स्थल को थिरकने पर मजबूर कर दिया। तालियां और सीटियाँ लंबे समय तक गूंजती रहीं।
इस वर्ष मलाड मस्ती ने मनोरंजन के साथ सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाई। कार्यक्रम के दौरान बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए विशेष पहल की गई, जिसने उत्सव को मानवीय संवेदना का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
आयोजन को सफल बनाने में किशन जैन (गोल्ड मेडल कंपनी), योगेश लखानी (ब्राइट आउटडोर) और इवेंट मैनेजर महेश राव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इनके सहयोग से यह उत्सव लगातार और अधिक लोकप्रिय व प्रभावशाली होता जा रहा है।
इस बार एंकरिंग की बागडोर संभाली ऊर्जावान जोड़ी—आरजे रंगीली रूचि और प्रसिद्ध गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश गुप्ता ने। दोनों की लाइव केमिस्ट्री और मनोरंजक शैली ने दर्शकों को पूरे समय जोड़े रखा।
मलाड मस्ती अब सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि मुंबई की संस्कृति और उत्साह का जश्न बन चुका है। सेलिब्रिटीज़, सिंगर्स, कॉमेडियंस और इन्फ्लुएंसर्स की मौजूदगी ने इस रविवार की सुबह को मनोरंजन के रंगों से सराबोर कर दिया।
यह कार्यक्रम हर साल और भव्य रूप लेता जा रहा है—और मलाड की पहचान बनने वाली यह “मस्ती” आने वाले वर्षों तक लोगों के दिलों में यूँ ही धड़कती रहेगी।
– अनिल बेदाग/ up18News
