इंस्टाग्राम पर रील बनाना महिला आरक्षी को पड़ा भारी, डीसीपी ने किया लाइनहाजिर

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा, 11 फरवरी। सीएम के आदेश के बावजूद वर्दीधारियों पर सोशल मीडिया का खुमार चढ़ा हुआ है। खाकी पहनकर सोशल मीडिया पर रील बनाना एक महिला आरक्षी को भारी पड़ गया है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद महिला आरक्षी को डिप्टी  कमिश्नर ऑफ पुलिस वेस्ट ने लाइनहाजिर कर दिया है। महिला आरक्षी का कहना है कि वीडियो पुराना है। इसे सोशल मीडिया से भी डिलीट करा दिया है। फिलहाल मामले की जांच करवाई जा रही है।
थाना किरावली में तैनात महिला आरक्षी सुनैना ने इंस्टाग्राम पर एक रील बनाई है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शनिवार सुबह डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने वीडियो का संज्ञान ले लिया और महिला आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया है। डीसीपी का कहना है सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को निर्देशित किया था कि वर्दी पहनकर कोई भी सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड नहीं करेगा। इस आदेश के तहत महिला आरक्षी पर कार्रवाई की है। इसकी विभागीय जांच के लिए एसीपी को आदेश दिए गए हैं।

आरक्षी ने बताया पुराना वीडियो
कार्रवाई के बाद महिला आरक्षी सुनैना ने इसे सीएम के आदेश से पूर्व का वीडियो बताया है। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं एसीपी राजीव सिरोही का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद पता चलेगा कि वीडियो पुराना है या नहीं।

प्रियंका रही थी सुर्खियों में
सितंबर 2021 में थाना एमएम गेट में तैनात एक महिला कांस्टेबिल प्रियंका मिश्रा ने वीडियो सुर्खियों में रहा था। प्रियंका ने वर्दी पहनकर रिवॉल्वर के साथ रील बनाई थी। महिला आरक्षी के इंस्टाग्राम पर हजारों की संख्या में फॉलोवर थे। वीडियो संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन एसएसपी मुनिराज ने लाइनहाजिर कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *