श्रीकृष्ण और सुदामा की तरह मित्र बनाने चाहिए

उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान स्थानीय समाचार

आगरा। सतगुरू स्वामी श्री टेऊँ राम आश्रम केदार नगर शाहगंज आगरा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर कथा वचिका पं गरिमा किशोरी  ने श्री कृष्ण के  विवाह ,पुण्डरीक जी की कथा सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष की कथा का बड़े ही सुंदर ढंग से वर्णन किया। किशोरी जी ने सुदामा चरित्र के माध्यम से संदेश देते हुए कहा कि जिस प्रकार श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता थी, उसी प्रकार हमें भी जीवन में मित्र बनाने चाहिए।
साथ ही साथ कथा के अंत में बड़ी ही धूम धाम से होली महोत्सव मनाया गया किशोरी जी ने बड़े ही सुंदर सुंदर भजन फ़ाग खेलन बरसाने आयो है नटवर नंद किशोर आदि भजनों पर सभी भक्तों ने नृत्य किया।फूलों की होली में मानो पंडाल साक्षात बरसाना धाम बन गया हो।
मुख्य यजमान विनोद साजनानी ने पूजा की। श्रीमद्भागवत के पावन उत्सव के साथ ही 11मई से पंच दिवसीय सतगुरु स्वामी हरिदास महाराज जन्मोत्सव बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाया ।जन्मोत्सव कथा में आये सभी का दीदी भगवंती साजनानी ने आभार व्यक्त किया कथा में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति उपाध्याय का शॉल पहनाकर सम्मान  दीदी भगवंती साजनानी, चांदनी, पूजा, भावना,जया, कीर्ति, वर्षा ,द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जगदीश मोहनानी ,इंदू, शीतल दास नरसिंघानी, गोपी, प्रतापरॉय लालवानी, निर्मला, जैकी साजनानी, दिव्या, टीकमदास वरलानी ,भावना,विजय चंदानी, प्रियांशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *