नगर आयुक्त ने दिए तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश, राजस्व वसूली व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने को नगर आयुक्त ने की कार्रवाई
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने राजस्व वसूली व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा प्रशासनिक निर्णय लिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल द्वारा निगम में कार्यरत राजस्व निरीक्षकों के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया गया है। यह फेरबदल न केवल दक्षता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम है, बल्कि यह प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। नगर आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित राजस्व निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन कार्यक्षेत्र में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
—-फेरबदल की सूची इस प्रकार है—
आकाशदीप जो अब तक ताजगंज जोन में तैनात थे, उन्हें छत्ता जोन में भेजा गया है। मनीलाल को हरीपर्वत जोन में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।रामवीर को लोहा मंडी जोन भेजा गया है। संदीप कुमार को हरी पर्वत जोन में तैनात किया गया है। कु. शालिनी जो छत्ता जोन में थीं, अब ताजगंज जोन की जिम्मेदारी संभालेंगी। शमशेर बहादुर को लोहा मंडी से ताजगंज जोन में स्थानांतरित किया गया है। संदीप मौर्य को हरी पर्वत से ताजगंज भेजा गया है। दीपा पांडे को भी हरी पर्वत से ताजगंजजोन स्थानांतरित किया गया है। इनके अलावा शासन द्वारा हाल ही में नियुक्त रूपाली को लोहा मंडी जोन में तैनाती दी गई है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी निरीक्षक बिना किसी विलंब के नए कार्यक्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और कार्य का नियमित संचालन सुनिश्चित करें।