अधिकारियों व जवानों के बीच मतदान व मतगणना के दिन बेहतर संवाद बना रहे

Crime उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा,25 अप्रैल।  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक व सकुशल संपन्न कराने हेतु डीआईजी होमगार्ड्स आगरा परिक्षेत्र आगरा संजीव कुमार शुक्ला द्वारा पुलिस लाइन सभागार ( शहीद प्रशांत मेमोरियल सम्मेलन कक्ष) में आगरा मंडल के सभी जिला कमांडेंट एवं कंपनी कमांडर एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में डीआईजी श्री शुक्ला ने सभी कंपनी कमांडर की विभिन्न शिकायत/सुझाव को सुना, जिसमें बताया गया कि ड्यूटी स्थल पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, स्वच्छ व ठंडा पेय जल तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। डीआईजी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अधिकारियों व जवानों के बीच मतदान व मतगणना के दिन बेहतर संवाद बना रहे। अच्छे व कार्यशील जवानों की ड्यूटी कार्यालय के कामों में न लगाकर फील्ड में लगाई जाए।पुलिस व प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु प्रशासन के साथ एक कार्ययोजना बनाकर उसका प्रभावी क्रियान्वयन हो। बैठक में जिला कमांडेंट होमगार्डआगरा संतोष कुमार सिंह, जिला कमांडेंट मथुरा शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मैनपुरी संजय कुमार शर्मा, फिरोजाबाद  विनोद कुमार झा, आलोक कुमार, सोमदत्त शर्मा, अरुणकुमार सिंह सहित मंडल के समस्त कंपनी कमांडर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *